लखीसराय: बिहार के लखीसराय जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक बच्चे की आटा चक्की मशीन की चपेट में आने से मौत हो गई. बच्चे की उम्र 10 साल बताई जा रही है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
आटा चक्की मशीन की चपेट में आया:मिली जानकारी के अनुसार, जिले के चानन प्रखंड में आटा चक्की मशीन की चपेट में आने से बच्चे की मौत हो गई है. बालक अपने ननिहाल मानपुर गांव इटोन में आया हुआ था. जहां घर में खेलने के दौरान वह चपेट में आ गया. बच्चे की पहचान रामगोपाल वर्मा के भांजे अनूप कुमार के रूप में हुई है.
जिले के चानन प्रखंड का मामला: बताया जा रहा कि जिले के चानन प्रखंड अतंगर्त मानपुर में एक बच्चा अपने ननिहाल में खेल रहा था. घर में ही आटा चक्की का मशीन भी लगा हुआ था. तभी खेलने के दौरान बच्चा मशीन के फीते की चपेट में आ गया. जिसके कारण बालक की मौत हो गई.
खेलने के दौरान मशीन में फंसा:इस संबध में रामगोपाल वर्मा ने बताया कि घर में ही दो बच्चे खेल रहे थे. तभी खेलते-खेलते अनूप मिल के पास वाले रूम में चला गया. इस बीच मशीन से अचानक तेज आवाज आने लगी. वह जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि उनका भांजा अनूप आटा चक्की मशीन की चपेट में आ गया है.