उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यात्रीगण कृपया ध्यान दें; इस रूट की 10 ट्रेनें कैंसिल, 43 बदले रूट से चलाई जाएंगी, यात्रा से पहले चेक कर लें - TRAIN CANCELLED

उत्तर रेलवे दो से पांच अक्टूबर के बीच ट्रैफिक ब्लॉक के चलते कई ट्रेनों का कैंसिल किया है. इसके साथ ही कई ट्रेनों के रास्ते में बदलाव किया है. आइए जानते हैं कि कौन-कौन सी ट्रेनें रद्द हुई हैं.

शाहगंज जंक्‍शन पर नॉन इंटरलॉकिंग
शाहगंज जंक्‍शन पर नॉन इंटरलॉकिंग (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 21, 2024, 10:16 PM IST

लखनऊ:उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के शाहगंज जंक्‍शन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते बाराबंकी, अयोध्या, अकबरपुर, जफराबाद रेलखण्ड दो से पांच अक्टूबर तक अलग-अलग तारीखों में दस ट्रेनें कैंसिल होंगी. इसके साथ ही 43 ट्रेनें बदले रूट व दो शॉर्ट टर्मिनेट-ओरिजनेट होंगी.

डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा ने बताया कि 14017 रक्सौल आनंद विहार सद्भावना एक्सप्रेस, 14018 आंनद विहार रक्सौल सद्भावना, 14214 बहराइच वाराणसी इंटरसिटी, 14213 वाराणसी बहराइच इंटरसिटी, 09465 अहमदाबाद दरभंगा क्लोस स्पेशल, 09466 दरभंगा अहमदाबाद क्लोन स्पेशल,05167 बलिया शाहगंज पैसेंजर, 05168 शाहगंज बलिया पैसेंजर, 05171 बलिया शाहगंज पैसेंजर, 05172 शाहगंज बलिया स्पेशल अलग-अलग तारीखों में कैंसिल रहेंगी.
इसी क्रम में 13307 गंगा सतलुज एक्सप्रेस, 03308 गंगा सतलुज एक्सप्रेस, 13009 दून एक्सप्रेस, 13010 दून एक्सप्रेस 22 सितम्बर से चार अक्टूबर तक परविर्तित मार्ग मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्‍शन के रास्ते चलाई जाएंगी. इसी क्रम में 04824 मऊ जोधपुर स्पेशल, 04823 जोधपुर मऊ स्पेशल, 04815 जोधपुर मऊ, 04816 मऊ जोधपुर, 09466 दरभंगा अहमदाबाद स्पेशल गोंडा, गोरखपुर, मऊ के रास्ते संचालित की जाएगी. 13509 आसनसोल गोंडा एक्सप्रेस आजमगढ़ पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा 13510 गोंडा आसनसोल वापसी में आजमगढ़ से ही चलाई जाएगी. यह ट्रेन शाहगंज, अकबरपुर, गोसाईंगंज, अयोध्या धाम स्टेशन नहीं जाएगी.


ऐसे ही 13238 कोटा पटना एक्सप्रेस, 13483 फरक्का एक्सप्रेस, अयोध्या कैंट के रास्ते चलने वाली 13484 फरक्का एक्सप्रेस, 15636 गुवाहाटी ओखा एक्सप्रेस, 15668 कामाख्या गांधीधाम एक्सप्रेस, 15934 अमृतसर तिनसुकिया एक्सप्रेस, 19321 इंदौर पटना एक्सप्रेस, 22103 मुम्बई एलटीटी अयोध्या कैंट सुपरफास्ट व 18103 टाटानगर अमृतसर जलियांवालाबाग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया जफराबाद, सुलतानपुर, लखनऊ के रास्ते चलाई जाएंगी.

22345 पटना गोमतीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस, 12225 कैफियत एक्सप्रेस, 12226 कैफियत सुपरफास्ट, 14649 सरयू यमुना एक्सप्रेस, 14650 सरयु यमुना एक्सप्रेस, 15715 गरीनवाज एक्सप्रेस, 15716 गरीबनवाज एक्सप्रेस, 19165 अहमदाबाद दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस, 19166 दरभंगा अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस, 04651 जयनगर अमृतसर एक्सप्रेस, 04652 अमृतसर जयनगर जफराबाद, सुलतानपुर, अयोध्या के रास्ते चलकर आएंगी.

15083 उत्सर्ग एक्सप्रेस, 15084 उत्सर्ग एक्सप्रेस, 19053 सूरत मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, 09054 मुजफ्फरपुर सूरत एक्सप्रेस, 05025 मऊ आनंद‌विहार एक्सप्रेस, 15026 आनंदविहार मऊ एक्सप्रेस अयोध्या, मनकापुर, गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएंगी. वहीं 11055 गोदान एक्सप्रेस, 11056 गोदान एक्सप्रेस, 11059 मुम्बई एलटीटी छपरा, 11060 छपरा मुम्बई एलटीटी, 19045 ताप्तीगंगा एक्सप्रेस, 19046 ताप्तीगंगा एक्सप्रेस, 15181 मऊ मुंबई एलटीटी वीकली, 15182 मुम्बई एलटीटी मऊ वीकली परिवर्तित मागै जौनपुर के रास्ते चलाई जाएंगी.

इसे भी पढ़ें-भगवान राम और शिव की नगरी के बाद अब कान्हा की नगरी को भी वंदे भारत देने की तैयारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details