उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज में कलश यात्रा के दौरान झंडे में उतरा करंट, 10 श्रद्धालु झुलसे - Kalash Yatra in Kannauj

कन्नौज के बरका गांव में श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ के पहले निकाली गई कलश यात्रा (KALASH YATRA IN KANNAUJ) के दौरान हाईटेंशन लाइन के चपेट में झंडा आने से हादसा हो गया. हादसे में 10 श्रद्धालु गंभीर रूप से झलुस गए. घायलों में बच्चे भी शामिल हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 10, 2024, 1:39 PM IST

Updated : Apr 10, 2024, 2:54 PM IST

कन्नौज में कलश यात्रा के दौरान दुर्घटना.

कन्नौज : नवरात्र के दिन बरका गांव में श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ से पहले निकाली जा रही कलश यात्रा के दौरान हादसा हो गया. कलश यात्रा के दौरान तिर्वा गुरसहायगंज मार्ग पर धोबी पुल के पास इशन नदी से लोग जल भर रहे थे. इसी दौरान ऊपर से निकली बिजली की हाईटेंशन लाइन के तार में झंडा से छू गया. इसके बाद झंडे में करंट उतरा आया और आसपास मौजूद 10 श्रद्धालु गंभीर रूप से झुलस गए. हादसे के बाद अफरातफरी मच गई. किसी तरह से लोगों ने घायलों को राजकीय मेडिकल काॅलेज पहुंचाया. जहां सभी का इलाज चल रहा है.

वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. तिर्वा सीओ डॉक्टर प्रियंका बाजपेई ने मेडिकल काॅलेज में भर्ती घायलों का हाल चाल लिया और वहां मौजूद डॉक्टरों को बेहतर उपचार करने के निर्देश दिए. घायलों में प्रीति व उपासना की हालत गंभीर होने पर दोनों को उपचार के लिए कानपुर रेफर किया गया है. पुलिस का कहना है कि गांव में आयोजित हो रही श्रीमद् भागवत कथा के लिए आयोजकों ने जिला प्रशासन से अनुमति नहीं ली थी. तिर्वा कोतवाल जेपी गंगवार ने बताया कि आयोजकों ने कलश यात्रा के लिए कोई अनुमति नहीं ली थी. फिलहाल हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है.

Last Updated : Apr 10, 2024, 2:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details