हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिजली रिपेयरिंग कर रहे थे लोग, पीछे से चालू हुई लाइन, एक की मौत, 3 घायल - electricity repairing case Mandi

electricity repairing case Mandi: बिजली रिपेयरिंग करने के दौरान एक बड़ा हादसा पेश आया है. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए. डिटेल में पढ़ें खबर...

बिजली रिपेयरिंग के दौरान एक शख्स की मौत
बिजली रिपेयरिंग के दौरान एक शख्स की मौत (कॉन्सेप्ट इमेज)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 18, 2024, 6:05 PM IST

बिजली रिपेयरिंग के दौरान एक शख्स की मौत (ETV Bharat)

मंडी:जिला के बागी कटौला में विभाग की लापरवाही के चलते बिजली की तारों को रिपेयर करते हुए ठेकेदार सहित चार लोग करंट से झुलसे हैं, जिसमें से एक युवक की मौत हो गई.

बताया जा है कि रिपेयर करने से पहले लाइन बंद थी और बीच में किसी ने लाइन चालू कर दी. बिजली की तारों को रिपेयर करने का यह कार्य सब स्टेशन कटौला के तहत ग्राम पंचायत सेगली के धाराबागला जंगल में किया जा रहा था. करंट लगने की यह घटना बीते रोज मंगलवार दोपहर की है.

बुधवार को जोनल अस्पताल मंडी में मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंपा गया. वहीं, पुलिस ने भी मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. मिली जानकारी के मुताबिक बीते रोज बागी कटौला क्षेत्र के धाराबागला जंगल में 4 स्थानीय लोग ठेकेदार के साथ बिजली की टूटी हुई लाइनों को रिपेयर कर रहे थे.

मृतक के साथी छपे राम ने बताया "तारों के रिपेयर करने के लिए लाइन को बंद रखा गया था, लेकिन दोपहर के समय किसी ने लाइन को चालू कर दिया. इससे बिजली की तारों में आए करंट से मौके पर ठेकेदार सहित 4 लोग करंट से झुलस गए.

इस घटना में 32 वर्षीय उदय राम निवासी सोलंग करंट लगने से ज्यादा झुलस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई."मृतक के पिता व परिजनों ने विभाग की इस लापरवाही पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

वहीं, घटना के बार में वरिष्ठ अधिशासी अभियंता राजेश कुमार ने बताया "कटौला सब स्टेशन के तहत यह दुखद घटना पेश आई है. किस कारण यह लापरवाही सामने आई है, कमेटी का गठन कर इसकी विभागीय जांच शुरू हो गई है. पीड़ित परिवार के सदस्यों की हर संभव मदद की जाएगी."

ये भी पढ़ें:वीडियो में देखें कैसे सड़क से लुढ़का भारी भरकम कंक्रीट मिक्सर ट्रक, जानिए कैसे हुआ हादसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details