बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में बदमाशों ने BJP नेता से मांगी 1 करोड़ की रंगदारी, न देने पर हत्या की धमकी, पहले भी हो चुके हैं जानलेवा हमले - SIWAN EXTORTION MONEY

सिवान में बीजेपी नेता सुभाष चौहान से 1 करोड़ की रंगदारी मांगी है. न देने पर 10 दिन के अंदर हत्या की धमकी दी है..पढ़ें-

सिवान में रंगदारी की डिमांड
सिवान में रंगदारी की डिमांड (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 28, 2024, 5:54 PM IST

सिवान : बिहार के सिवान में जमीन कारोबारी और भाजपा नेता सुभाष चौहान से 1 करोड़ की रंगदारी मांगी गई है. इस वाकये के बाद सुभाष चौहान काफी डरे हुए हैं. वह इसकी शिकायत लेकर जिला प्रशासन के पास पहुंचे और अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है. बता दें कि एक बार पहले भी बदमाश उनपर जानलेवा हमला कर चुके हैं.

सिवान में रंगदारी की डिमांड : उन्होंने अपने आवेदन में लिखा कि वो सिवान के रहने वाले हैं और उन्हें एक नंबर से कॉल आई. दूसरी ओर से धमकी भरे लहजे में कहा गया कि तम एक करोड़ रुपया दे दो नहीं तो 10 दिन में तुम्हारी हत्या कर दी जाएगी. मेरी ओर से कहा गया कि मेरा बाप-दादा भी एक करोड़ रुपया नहीं देखा है. तुमको एक करोड़ रुपया कहां से दे दूं.

'जान से मारने की दी धमकी': उन्होंने अपने आवेदन में ये भी लिखा कि उन्होंने रंगदारी मांगने वाले से ये तक कहा कि उन्होंने किसी गलत व्यक्ति को फोन कर दिया है. उधर से कहा गया कि मैं सुभाष चौहान के पास फोन किया हूं. मेरा लड़का लोग तुमसे संपर्क करेगा. इतना कहकर उस व्यक्ति ने मोबाइल फोन कट कर दिया. सुभाष चौहान ने जिला प्रशासन से जान-माल के सुरक्षा की मांग की है.

"सुभाष चौहान के द्वारा एक आवेदन दिया गया है, जिसमें एक करोड़ रंगदारी मांगने की बात लिखी गई है. पुलिस की टीम इस मामले में हर पहलू पर जांच कर रही है."- थाना प्रभारी

पुलिस कर रही जांच: आपको बता दें कि सुभाष चौहान भारतीय जनता पार्टी जुड़े हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि फोन का लोकेशन त्रिपुरा में शो कर रहा है. जिस पर प्रशासन काफी बारीकी से कार्य कर रही है.

कौन हैं सुभाष चौहान?: सुभाष चौहान वार्ड पार्षद के पति हैं और वह जमीन कारोबारी है. कुछ वर्ष पहले भी अपराधियों ने नया किला मैदान के पास उन्हें गोली मारी थी. काफी इलाज के बाद उनकी जान बच पाई थी. उसके बाद फिर कुछ वर्षों बाद इस तरह से फोन पर धमकी देना और एक करोड़ रंगदारी की मांग करने से सुभाष चौहान एवं उनके परिवार काफी डरा हुआ है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details