सिवान : बिहार के सिवान में जमीन कारोबारी और भाजपा नेता सुभाष चौहान से 1 करोड़ की रंगदारी मांगी गई है. इस वाकये के बाद सुभाष चौहान काफी डरे हुए हैं. वह इसकी शिकायत लेकर जिला प्रशासन के पास पहुंचे और अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है. बता दें कि एक बार पहले भी बदमाश उनपर जानलेवा हमला कर चुके हैं.
सिवान में रंगदारी की डिमांड : उन्होंने अपने आवेदन में लिखा कि वो सिवान के रहने वाले हैं और उन्हें एक नंबर से कॉल आई. दूसरी ओर से धमकी भरे लहजे में कहा गया कि तम एक करोड़ रुपया दे दो नहीं तो 10 दिन में तुम्हारी हत्या कर दी जाएगी. मेरी ओर से कहा गया कि मेरा बाप-दादा भी एक करोड़ रुपया नहीं देखा है. तुमको एक करोड़ रुपया कहां से दे दूं.
'जान से मारने की दी धमकी': उन्होंने अपने आवेदन में ये भी लिखा कि उन्होंने रंगदारी मांगने वाले से ये तक कहा कि उन्होंने किसी गलत व्यक्ति को फोन कर दिया है. उधर से कहा गया कि मैं सुभाष चौहान के पास फोन किया हूं. मेरा लड़का लोग तुमसे संपर्क करेगा. इतना कहकर उस व्यक्ति ने मोबाइल फोन कट कर दिया. सुभाष चौहान ने जिला प्रशासन से जान-माल के सुरक्षा की मांग की है.