कैसे हुआ युवराज सिंह का बुरा दौर शुरू, जानिए किस एक्ट्रेस को डेट कर लोगों के बीच हुए शर्मसार ? - yuvraj singh love affair - YUVRAJ SINGH LOVE AFFAIR
Yuvraj Singh affair with Bollywood actress : भारत के पूर्व क्रिकेटर ने सालों बाद एक्ट्रेस के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलासा किया है. उन्होंने भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर भी बड़ा खुलासा किया है. पढ़िए पूरी खबर..
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह ने अपने निजी जीवन को लेकर बड़ा खुलासा किया है. युवराज ने उस समय की एक घटना के बारे में बताया है जब वो अपने समय की मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री को डेट कर रहे थे. उन्होंने ये सारी बातें क्लब प्रेयरी फायर पॉडकास्ट पर बताई हैं.
युवराज सिंह ने बिना नाम लिए हुए बॉलीवुड अभिनेत्र के साथ अपना अफेयर के बारे में बात करते हुए ऑस्ट्रेलिया टूर का दिलचस्प किस्सा साझा किया है. उनके इस खुलास ने सभी कौ हैरान कर दिया है. क्रिकेटर ने यहा तक कहा कि एक्ट्रेस उनके साथ उनकी बस तक चली गईं थीं.
युवराज ने कहा, 'मैं एक अभिनेत्री को डेट कर रहा था, मैं उसका नाम नहीं लूंगा. इस पर जब उनके अभिनेत्री के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, वो इस समय बहुत अच्छी है और बहुत अनुभवी है. वो एडिलेड में शूटिंग कर रही थी. मैंने उससे कहा, सुनो चलो कुछ समय के लिए नहीं मिलते क्योंकि मैं ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हूँ और मुझे उस पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है. वह बस में मेरे साथ कैनबरा चली गई. दो टेस्ट मैचों में मैंने बहुत ज्यादा रन नहीं बनाए'.
युवी ने आगे कहा, 'मैं उससे रात में मिला और हमने बातचीत शुरू की दी. मैंने उससे कहा कि तुम्हें अपने करियर पर ध्यान देने की ज़रूरत है और मुझे अपने पर क्योंकि मैं ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हूं. हम कैनबरा से एडिलेड के लिए निकल रहे थे और उसने मेरा सूटकेस पैक किया. सुबह मैंने पूछा 'मेरे जूते कहां हैं? उसने कहा, 'मैंने उन्हें पैक कर दिया है. मैंने पूछा, मैं बस में कैसे जाऊंगा. तो उसने कहा, मेरे पहन लो.
क्रिकेटर ने आगे कहा, उसके पास ये गुलाबी रंग की चप्पलें थी और मैं उन्हें छिपाने के लिए अपने बैग को अपने जूतों के सामने ले जा रहा था. लोगों ने यह देखा और उन्होंने मेरे लिए ताली बजाई. मुझे हवाई अड्डे पर तब तक गुलाबी स्लिप-ऑन पहनना पड़ा जब तक कि मैंने वहां से कुछ पहनने के लिए नहीं खरीद लिए'.
युवराज ने इस बीत-चीत के दौरान एक्ट्रेस का नाम नहीं लिया लेकिन फैंस सोशल मीडिया पर उनके पोस्ट पर कमेंट कर बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का नाम ले रहे हैं. युवराज के उस समय दीपिका को डेट करने की अफवाहें काफी तेज थी. ऐसे में फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि युवी इस वीडियो में दीपिका के बारे में बात कर रहे हैं. युवराज ने बाद में हेज़ल कीच से शादी कर ली है और रणवीर सिंह के साथ दीपिका शादीशुदा जिंदगी बिता रही हैं.