नई दिल्ली: टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के प्रदर्शन का स्तर पिछले कुछ समय में काफी नीचे आ गया है, जिसके चलते टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर हो गई है. टीम के इस खराब प्रदर्शन का जिम्मेदार रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन को माना जा रहा है.
ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है. युवराज ने पीटीआई से बात करते हुए कहा है कि, विराट कोहली और रोहित शर्मा उनके परिवार है. क्रिकेटर ने दोनों खिलाड़ियों का समर्थन किया है और भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस को भी बड़ा मैसेज दिया है.
रोहित-कोहली मेरा परिवार है - युवराज सिंह
युवराज सिंह टेनिस बॉल क्रिकेट प्रीमियर लीग के लॉन्च में शामिल होने के लिए दुबई में थे, जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मैं देखता हूं कि भारत ने पिछले पांच-छह सालों में क्या हासिल किया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में लगातार दो सीरीज में जीत हासिल की हैं. मुझे याद नहीं आता कि किसी और टीम ने ऐसा किया हो. हम अपने महान खिलाड़ियों रोहित शर्मा, विराट कोहली के बारे में बुरी बातें कह रहे हैं. हम भूल जाते हैं कि उन्होंने अतीत में क्या हासिल किया है. जब खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे होते हैं तो उनकी आलोचना करना बहुत आसान होता है. मेरा काम अपने दोस्तों, भाइयों का समर्थन करना है. इन क्रिकेटरों ने मुझसे ज्यादा क्रिकेट खेला है और मेरे लिए वे मेरा परिवार हैं'.