दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ये दोनों मेरा परिवार है.. रोहित-कोहली के समर्थन में उतरा महान भारतीय क्रिकेटर, बोली दिल छू लेने वाली बात - YUVRAJ SINGH ON ROHIT VIRAT

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मिली करारी हार के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेट रोहित शर्मा और विराट कोहली के समर्थन में उतर आया है.

Virat Kohli and Rohit Sharma
विराट कोहली और रोहित शर्मा (ANI Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 7, 2025, 1:22 PM IST

Updated : Jan 7, 2025, 1:31 PM IST

नई दिल्ली: टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के प्रदर्शन का स्तर पिछले कुछ समय में काफी नीचे आ गया है, जिसके चलते टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर हो गई है. टीम के इस खराब प्रदर्शन का जिम्मेदार रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन को माना जा रहा है.

ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है. युवराज ने पीटीआई से बात करते हुए कहा है कि, विराट कोहली और रोहित शर्मा उनके परिवार है. क्रिकेटर ने दोनों खिलाड़ियों का समर्थन किया है और भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस को भी बड़ा मैसेज दिया है.

रोहित-कोहली मेरा परिवार है - युवराज सिंह
युवराज सिंह टेनिस बॉल क्रिकेट प्रीमियर लीग के लॉन्च में शामिल होने के लिए दुबई में थे, जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मैं देखता हूं कि भारत ने पिछले पांच-छह सालों में क्या हासिल किया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में लगातार दो सीरीज में जीत हासिल की हैं. मुझे याद नहीं आता कि किसी और टीम ने ऐसा किया हो. हम अपने महान खिलाड़ियों रोहित शर्मा, विराट कोहली के बारे में बुरी बातें कह रहे हैं. हम भूल जाते हैं कि उन्होंने अतीत में क्या हासिल किया है. जब खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे होते हैं तो उनकी आलोचना करना बहुत आसान होता है. मेरा काम अपने दोस्तों, भाइयों का समर्थन करना है. इन क्रिकेटरों ने मुझसे ज्यादा क्रिकेट खेला है और मेरे लिए वे मेरा परिवार हैं'.

घरेलू सीरीज में मिली हार सही नहीं - युवराज
युवराज ने आगे कहा, 'मेरे हिसाब से न्यूजीलैंड से हारना ज्यादा दुख वाली बात है. क्योंकि वहां हम अपने घर में 3-0 से हार रहे हैं. यह स्वीकार करने वाला नहीं है, जबकि आप बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का हारना स्वीकार कर सकते हैं. क्योंकि इससे पहले आप ऑस्ट्रेलिया में लगातार दो बार सीरीज जीत चुके हैं'.

युवराज सिंह ने कहा, 'रोहित शर्मा एक महान कप्तान है. मैंने पहले कभी नहीं देखा कि किसी कप्तान की जब फॉर्म ठीक नहीं चल रही हो तो, वह बाहर बैठ गया हो, उन्होंने ऐसा किया. यह बहुत साहस की बात है. लोग भूल जाते हैं कि उन्होंने अतीत में क्या हासिल किया है. वे इस समय के सबसे महान क्रिकेटरों में से एक हैं'.

उन्होंने टीम में अपने द्वारा किए जाने वाले बदलावों पर बात करते हुए कहा, 'मैं अपनी राय दे सकता हूं और मेरी राय यह है कि जब खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे होते हैं तो उनके बारे में बुरा कहना आसान होता है. लेकिन उनका समर्थन करना बहुत मुश्किल होता है. मीडिया का काम उनके बारे में बुरा कहना है. मेरा काम अपने दोस्तों और भाइयों का समर्थन करना है. मेरे लिए वे मेरा परिवार हैं. सीधी बात है'.

आपको बता दें कि पहले भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से उनके घर में 3-1 से सीरीज हार गई. इसके बाद टीम इंडिया और भारतीय खिलाड़ियों की चारों ओर जमकर आलोचना हो रही है.

ये खबर भी पढ़ें :2 साल बाद वनडे डेब्यू करेगा ये खतरनाक खिलाड़ी? टेस्ट और टी20 के आंकड़े उड़ा देंगे होश
Last Updated : Jan 7, 2025, 1:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details