दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WPL 2025: कब और कहां होगी महिला प्रीमियर लीग की नीलामी, जानिए पर्स राशि में हुई कितनी बढ़ोतरी - WPL 2025 AUCTION

महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के लिए नीलामी 15 दिसंबर को बेंगलुरु में होगी. इस बार सभी फ्रेंचाइजियों की पर्स राशि को भी बढ़ा दिया है.

WPL 2025
महिला प्रीमियर लीग 2025 (IANS PHOTO)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Nov 29, 2024, 11:57 AM IST

नई दिल्ली: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 को लेकर एक बड़ी खबर समाने आई है. ईएसपीएन क्रिकइन्फो द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक डब्ल्यूपीएल 2025 के लिए नीलामी 15 दिसंबर को बेंगलुरु में होने वाली है. प्रत्येक फ्रैंचाइजी के पास ₹15 करोड़ का पर्स होगा, जो पिछले साल की 13.5 करोड़ की राशि से बढ़ाकर 15 करोड़ कर दिया गया है. अब सभी फ्रेंचाइजियों के पास अच्छी टीम बनाने रा मौका होगा.

इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट, न्यूजीलैंड की तेज गेंदबाज ली ताहुहू और कैरेबियाई ऑलराउंडर डिएंड्रा डॉटिंग कुछ शीर्ष नाम हैं, जो नीलामी में शामिल होंगे. नीलामी में शामिल होने वाले अन्य उल्लेखनीय भारतीय नामों में ऑलराउंडर स्नेह राणा, लेग स्पिनर पूनम यादव और बल्लेबाज वेदा कृष्णमूर्ति शामिल हैं.

मेग लैनिंग की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ₹2.5 करोड़ के सबसे छोटे पर्स के साथ नीलामी कक्ष में आएगी. नीलामी से पहले सात खिलाड़ियों को रिलीज़ करने के बाद गुजरात जायंट्स के पास अपनी टीम को फिर से बनाने के लिए ₹4.4 करोड़ होंगे. गत विजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने भी सात खिलाड़ियों को रिलीज़ किया है और 3.25 करोड़ रुपये की राशि के साथ नीलामी में उतरेगी.

डब्ल्यूपीएल के उद्घाटन संस्करण के सभी मैच मुंबई में आयोजित किए गए थे, जबकि दूसरे सीजन में 22 मैच बेंगलुरु और नई दिल्ली के बीच खेले गए थे. BCCI नए स्थानों को पेश करने की योजना बना रहा है, जबकि टीमें टूर्नामेंट में होम-एंड-अवे प्रारूप रखने के लिए उत्सुक हैं. टूर्नामेंट का तीसरा संस्करण संभवतः फरवरी-मार्च 2025 में खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस ने टूर्नामेंट का उद्घाटन संस्करण जीता था, जबकि पिछले साल RCB विजयी हुई थी.

ये खबर भी पढ़ें :ऋषभ पंत को नहीं मिलेंगे पूरे 27 करोड़, जानिए टैक्स देने के बाद हाथ में आएगा कितना पैसा?

ABOUT THE AUTHOR

...view details