बेंगलुरु : एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में रविवार को महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2024 के तीसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पांच विकेट से जीत हासिल की है. मुंबई इंडियंस की तरफ से अमेलिया केर 17 रन देकर 4 विकेट और बल्ले से 31 रन के शानदार हरफनमौला प्रदर्शन किया. इसके साथ ही गेंदबाज शबनीम इस्माइल (3-18) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने गुजरात जाइंट्स को 11 गेंद रहते हरा दिया.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम को पहले ओवर में ही सफलता मिल गई, शबनीम इस्माइल ने शुरुआती ओवर की चौथी गेंद पर अनुभवी वेदा कृष्णमूर्ति को शून्य पर पवेलिन भेज दिया. गुजरात जायंट्स के एक के बाद एक विकेट गिरते गए. और 20 ओवरों में केवल 126 रन ही बना सका. गुजरात के लिए तनुजा कंवर ने 28 कैथरीन ब्राइस ने नाबाद 25 और कप्तान बेथ मूनी ने 24 रन बनाए. एशले गार्डनर का विकेट मुंबई की गेंदबाज केर ने लिया जिन्होंने 19 रन बनाए.