नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने महिला एशिया कप 2024 के अपने दूसरे मैच में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. ऋचा ने यूएई के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए तेज-तर्रार अर्धशतक लगाया. इस अर्धशतक के साथ ही ऋचा भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाली तीसरी बैटर बन गई हैं और उन्होंने चौथा सबसे तेज अर्धशतक भारत के लिए लगाया है. उनसे पहले स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगा चुकी हैं.
ऋचा घोष ने जड़ा भारत के सबसे तेज अर्धशतक
इस मैच में ऋचा घोष तब बल्लेबाजी करने के लिए आईं, जब टीम इंडिया 12वें ओवर की चौथी गेंद तक 4 विकेट खोकर 106 रन बना चुक थी. इसके बाद उन्होंने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और सिर्फ 26 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. इसके साथ ही वो टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाली तीसरी महिला बैटर बन गईं हैं और उन्होंने भारत के लिए चौथा सबसे तेज अर्धशतक भारत के लिए लगाया है.