बिहार

bihar

ETV Bharat / sports

तीसरी बार एशियाई चैंपियनशिप जीतकर भारतीय टीम दिल्ली गईं, गया एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत - INDIAN WOMEN HOCKEY

एशियाई महिला हॉकी चैंपियंस में चीन को हराकर भारत ने तीसरी बार खिताब जीता है. दिल्ली रवाना से पहले गया एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया.

गया एयरपोर्ट पर भारतीय महिला हॉकी टीम के खिलाड़ी
गया एयरपोर्ट पर भारतीय महिला हॉकी टीम के खिलाड़ी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 21, 2024, 3:31 PM IST

गया: भारत ने बिहार के राजगीर हॉकी स्टेडियम में हुएमहिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकीके फाइनल में चीन को 1-0 से हरा दिया. गोल्डन गर्ल दीपिका के टूर्नामेंट में 11वें गोल की मदद से भारत ने ओलंपिक रजत पदक विजेता चीन को हराकर महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी खिताब बरकरार रखा. वहीं, गुरुवार को गया एयरपोर्ट पर दिल्ली रवाना से पहले महिला खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया.

महिला हॉकी टीम दिल्ली रवाना: भारतीय महिला हॉकी की 15 सदस्यीय टीम के 8 खिलाड़ी आज दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं. जिला प्रशासन की ओर से बताया गया कि आठ खिलाड़ी गया एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं जबकि बचे और खिलाड़ी पटना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुए है. भारतीय हॉकी फेडरेशन के सदस्यों के साथ कप्तान और दूसरे खिलाड़ी ट्राफी के साथ पटना से रवाना हुए हैं.

गया में भारतीय हॉकी टीम (ETV Bharat)

खिलाड़ियों ने वादा किया पूरा:भारतीय टीम ने देश और बिहार वासियों से किए हुए वादे को पूरा कर दिया है. दरअसल, जब एशियाई चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए 4 नवंबर 2024 को भारतीय महिला टीम गया एयरपोर्ट पहुंची थी, तब भव्य स्वागत के बाद भारतीय महिला हॉकी टीम के साथ कप्तान सलीमा टेटे ने कहा था कि ट्रॉफी जीत कर बिहार वासियों को तोहफा देंगे. आज जब एयरपोर्ट पर भारतीय टीम पहुंची सभी खिलाड़ियों के सम्मान में ताली बजाकर बधाई दी.

गया में बच्चों से हाथी मिलाती भारतीय हॉकी टीम की खिलाड़ी (ETV bharat)

चैंपियंस ट्रॉफी में एक भी मुकाबला भारत नहीं हारा: सलीमा टेटे की अगुवाई में भारत महिला टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में दबदबा कायम रखा और पूरे टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं हारा. सेमीफाइनल में भारत ने जापान को मात दी थी. भारत ने तीसरी बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतकर साउथ कोरिया की बराबरी कर ली है.

गया एयरपोर्ट पर भारतीय हॉकी टीम का भव्य स्वागत (ETV Bharat)

गया एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों को देकर लोग उत्साहित:गया एयरपोर्ट पर भारतीय टीम को देखते ही लोग उत्साहित हो गए. भारत माता की जयकारे लगे. हॉकी टीम के सदस्यों को गया एयरपोर्ट पर जिला प्रशासन और स्थानीय लोगों के साथ एयरपोर्ट पहुंचे. विभिन्न देशों के यात्रियों ने भी स्वागत किया और एशियाई चैंपियन ट्रॉफी जीतने पर बधाई दी.

तीरंगे के सात हॉकी टीम के खिलाड़ी (ETV BHarat)

ABOUT THE AUTHOR

...view details