नई दिल्ली :भारत और पाकिस्तान दों एक दूसरे के प्रतिद्वंदी देश हैं दोनों टीमों के बीच जब मुकाबला खेला जाता है तब दोनों तरफ के फैंस महंगे से महंगा टिकट खरीदने के लिए तैयार रहते हैं. कुछ फैंस को पैसे न होने की स्थिति में अपनी कीमती वस्तुएं तक बैच देते हैं. लेकिन भारत पाक के मैच के एक-एक क्षण का गवाह बनना चाहते हैं.
लेकिन, अगर दोनों टीम के खिलाड़ी एक साथ एक टीम में मिलकर खेलें और दूसरी टीमों को हराए तो कैसा होगा. जी हां, ऐसा पहले भी हो चुका है और जल्द ही फैंस को इस तरह से देखने को मिल सकता है. हिंदुस्तान टाइम्स की एकस रिपोर्ट के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के क्रिकेटर मिलकर एक ड्रीम प्लेइंग इलेवन बना सकते हैं, क्योंकि क्रिकेट निकाय सितारों से सजे एफ्रो-एशिया कप को वापस लाने की संभावना पर विचार कर रहे हैं.
वर्ष 2005 और 2007 में भी एफ्रो-एशिया कप खेला गया था जिसमें दो टीमें शामिल थीं - एशिया XI जिसमें उपमहाद्वीप के सबसे प्रसिद्ध क्रिकेटर शामिल थे . यह टूर्नामेंट दो साल तक खेला गया लेकिन 2008 में भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण टूर्नामेंट दोबारा नहीं खेला जा सका. हालांकि, दोनों टीमों ने आपस में सीरीज खेली है.