नई दिल्ली: आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले प्रत्येक टीम ने रिटेन किए गए खिलाड़ियों का ऐलान किया. इसमें बड़ा उलटफेर देखने को मिला है, जब ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और ईशान किशन जैसे बड़े खिलाड़ियों को रिटेन नहीं किया गया. इसके साथ ही भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को 8 करोड़ रुपये नुकसान उठाना पड़ा है. धोनी को सिर्फ 4 करोड़ रुपये में चेन्नई सुपर किंग्स ने रिटेन किया.
धोनी को मिलेंगे सिर्फ 4 करोड़ रुपये
महेंद्र सिंह धोनी को पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. उन्हें इस सीजन में अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर बरकरार रखा गया है. इस तरह उन्हें सिर्फ 4 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला. इससे उन्हें 8 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. आईपीएल के नए नियमों के मुताबिक एक अनकैप्ड खिलाड़ी को अधिकतम 4 करोड़ रुपये दिए जा सकते हैं. ये अनकैप्ड खिलाड़ी दो तरह के होते हैं. एक उनके लिए जिन्होंने एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है और दूसरा उनके लिए जिन्होंने 5 साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है.