दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत-पाकिस्तान कब और कहां खेलेंगे अपना मुकाबला, जानें टीम इंडिया के मैचों का पूरा शेड्यूल - IND VS PAK IN CHAMPIONS TROPHY

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का ऐलान हो चुका है. आइए जानते हैं पाकिस्तान और भारत की टीमें कब और कहां एक दूसरे से भिड़ेंगी.

India and Pakistan
भारत और पाकिस्तान (IANS Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Dec 24, 2024, 6:54 PM IST

नई दिल्ली:चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल की घोषणा आईसीसी द्वारा कर दी गई है. इस टूर्नामेंट के 9वें संस्करण में भारत और पाकिस्तान की टक्कर कब कहां और किस जगह पर होगी, इसको जानने के लिए सभी फैंस काफी उत्सुक है. तो आज हम आपको चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम का पूरा शेड्यूल बताने वाले हैं.

कब होगी भारत और पाकिस्तान की टक्कर
इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा और हाईवोल्टेज मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान का मैच दुबई के दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 23 फरवरी को खेला जाएगा. इस मैच का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस दोनों टीमों के बीच आखिरी बार मैच टी20 वर्ल्ड कप 2024 में यूएसए और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला गया था. उस समय भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी, इससे पहले टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी पाकिस्तान को हराया था.

जानिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होगी और इसका फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. इस टूर्नामेंट में कुल 15 मैच खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट के मैच पाकिस्तान और दुबई में होंगे.

पाकिस्तान में रावलपिंडी, लाहौर और कराची तीन स्थान पर खेले जाएंगे. दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया अपने मैच खेले जाएंगे. सेमीफाइनल और फाइनल दोनों के लिए अगले दिन के रिजर्व दिन होंगे. इस टूर्नामेंट के लिए 2 ग्रुप बनाए गए हैं, ग्रुप ए और ग्रुप बी.

चैंपियंस ट्रॉफी के दो ग्रुप

ग्रुप ए - पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश.

ग्रुप बी -दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड.

कब कहां और किसके साथ टीम खेलेगी टीम इंडिया

  • 20 फरवरी, बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
  • 23 फरवरी, पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
  • 2 मार्च, न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई

भारतीय टीम अगर सेमीफाइनल या फाइनल में पहुंची है तो...

  • 4 मार्च, सेमीफाइनल 1, दुबई
  • 5 मार्च, सेमीफाइनल 2, लाहौर, पाकिस्तान
ये खबर भी पढ़ें :आईसीसी ने किया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का ऐलान, जानिए भारत के मैचों का समय, तारीख और स्थान

ABOUT THE AUTHOR

...view details