नई दिल्ली :भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को तेलंगाना में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) की निगरानी में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) नियुक्त किया गया है. उन्होंने शुक्रवार को डीजीपी कार्यालय में अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक जितेंद्र से मुलाकात के बाद औपचारिक रूप से कार्यभार संभाला.
तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक जितेंद्र ने शुक्रवार को हैदराबाद में डीजीपी कार्यालय में भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज को पुलिस उपाधीक्षक के रूप में नियुक्ति पत्र सौंपा.
बारबाडोस में टी20 विश्व कप में भारत की जीत में योगदान देने के बाद सिराज के शहर लौटने पर, तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने उनको 600 वर्ग गज का प्लॉट देने और एक सरकारी नौकरी के साथ प्राइज मनी का ऐलान किया था. इसके बाद रेवंत रेड्डी ने अपने वादे को पूरा करते हुए मोहम्मद सिराज को नियुक्ति पत्र सौंपा.
सिराज, वर्तमान में भारत के शीर्ष तीन तेज गेंदबाजों में शामिल हैं और भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं. उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड़ में शामिल किया गया है. 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया में पदार्पण करने के बाद से लगातार सिराज ने अपनी रैंक को ऊपर उठाया है.
कितनी मिलेगी मोहम्मद सिराज को सैलरी इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, तेलंगाना पुलिस में डीएसपी का पे स्केल 58850 रुपए से लेकर 137050 रुपए तक है. मोहम्मद सिराज को इस पे स्केल के साथ डीएसपी को मिलने वाली सभी सुविधाएं भी मिलेंगी. उन्हें सरकार की तरफ से किराया भत्ता, मेडिकल भत्ता और यात्रा भत्ता समेत और भी तरह की सुविधा भी मिलेगी.
क्रिकेट से कितनी होती है सिराज की कमाई मोहम्मद सिराज की क्रिकेट में आईपीएल और बीसीसीआई से कमाई होती है. सिराज को बीसीसीआई ने ग्रेड ए में रखा है. इससे पहले वह ग्रेड बी में थे. ग्रेंड A में आ जाने के बाद उनकी सैलरी 5 करोड़ रुपये सालाना हो गई. इसके अलावा क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के मैच खेलने पर अलग-अलग सैलरी मिलती है.
इसके अलावा रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु ने मोहम्मद सिराज को 7 करोड़ रुपये में अपनी फ्रेंचाइजी से जोड़ा था, फ्रेंचाइजी हर साल उनको 7 करोड़ रुपये पे करती है. इन सबके साथ ही मोहम्मद सिराज को अब डीएसपी बनने पर तेलंगाना सरकार से भी सैलरी मिलेगी.
सिराज का प्रदर्शन टी20 विश्व चैंपियन सिराज के क्रिकेट में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 29 टेस्ट में 78 विकेट और 44 वनडे में 71 और 16 टी20 में 14 विकेट लिए हैं. सिराज ने बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में खेली गई सीरीज के दौरान दूसरे टेस्ट में 4 विकेट हासिल की थी.