गाबा टेस्ट में वेस्टइंडीज की ऐतिहासिक जीत, 27 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में रौंदा - वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने रोमांचक जीत हासिल की है. ऑस्ट्रेलिया में वेस्टइंडीज की 27 साल बाद यह पहली जीत है. वेस्टइंडीज के गेंदबाज शमर जोसेफ ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर खूब कहर बरपाया. पढ़ें पूरी खबर....
नई दिल्ली :वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही दो मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर रही. वेस्टइंडीज ने सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 8 रन से हरा दिया है. दोनों टीमों के बीच खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीत हासिल की थी. वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराकर 27 साल बाद टेस्ट मैच में जीत हासिल की है. हालांकि मैच के चौथे दिन अंत में यह मुकाबला काफी रोमांचक हो गया था.
वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 311 रन बनाए थे. वेस्टइंडीज के 311 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 289 रन पर 9 विकेट खोकर पारी घोषित कर दी थी. 22 रन की बढ़त के साथ खेलने उतरी वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में मात्र 193 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 225 रन की जरूरत थी लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम मात्र 216 रन पर ऑलआउट हो गई.
मैच अंतिम समय पर काफी रोमांचक हो गया था. डे नाइट मैच में डिनर तक ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 28 रन और वेस्टइंडीज को 2 विकेट की जरूरत थी. ऑस्ट्रेलिया को एक उम्मीद बल्लेबाज स्टीव स्मिथ से थी जो 91 रन बनाकर क्रीज पर खड़े थे. हालांकि स्मिथ अंत तक क्रीज पर ही रहे और नाबाद वापस लौटे. डिनर के बाद जोश हेजलवुड 0 और नाथन लियोन 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए और स्मिथ क्रीज पर देखते रह गए.
वेस्टइंडीज की तरफ से शमर जोसेफ ने दोनों पारियों में (1, 7) 8 विकेट लिए वहीं, अलजरी जोसेफ ने भी ( 4,2 ) 6 विकेट हासिल की. हालांकि पूरे मैच में दोनों टीमों की तरफ से शतकीय पारी देखने को नहीं मिली. उस्मान ख्वाजा ने पहली पारी में 75 और दूसरी पारी में 10 रन बनाए वहीं स्टीव स्मिथ पहली पारी में 6 रन बनाकर आउट हो गए थे.
वेस्टइंडीज के गेंदबाज शमर जोसेफ को उनके 8 विकेट के प्रदर्शन के कारण प्लेयर ऑफ द मैच और 57 रन के साथ 13 विकेट लेने पर प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. समर को बल्लेबाजी करते हुए पैरों की उंगली में चोट लग गई थी उनकी उंगली पर बल्लेबाजी करते हुए डायरेक्ट गेंद लगी थी. उसके बाद भी उन्होंने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. बता दें कि शमर जोसेफ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया है. जोसेफ डेब्यू मैच की पहली ही गेंद पर विकेट लेने वाले 22वें गेंदबाज बने थे और उन्होंने स्टीव स्मिथ का विकेट लिया था.