दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर एक शब्द वाले तीन पोस्ट कर मचाई खलबली, जानिए क्या लिखा - Virat Kohli Social Media Post - VIRAT KOHLI SOCIAL MEDIA POST

Virat Kohli ने बुधवार को अपने एक्स हैंडल पर एक घंटे के भीतर तीन एक-शब्द वाले पोस्ट किए, ऐसा उनके द्वारा अक्सर देखा नहीं जाता है. उनके इस पोस्ट ने उनके फैंस के बीच काफी चर्चा पैदा कर दी है. पढ़िए पूरी खबर...

Virat Kohli
विराट कोहली (IANS PHOTOS)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 18, 2024, 11:08 AM IST

Updated : Sep 18, 2024, 11:25 AM IST

नई दिल्ली: विराट कोहली चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ भारत के पहले टेस्ट में खेलने से पहले ही चर्चाओं में आ गए हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर तीन पोस्ट किए हैं, जिसने सभी फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. इसके बाद से विराट के फैंस के बीच चिंता का माहौल भी देखा जा रहा है. वो सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं.

विराट कोहली (IANS PHOTOS)

विराट कोहली ने किए एक शब्द वाले तीन पोस्ट
दरअसल विराट कोहली ने अपने एक्स अकाउंट पर तीन एक-शब्द वाले पोस्ट किए, जिसने बुधवार को उनके फैंस के बीच सनसनी फैला दी है. इन पोस्ट्स के बाद हर कोई अनुमान लगा रहा है कि विराट ने ये पोस्ट किसी बारे में किए हैं. विराट अक्सर ऐसे पोस्ट करते हुए नजर नहीं आते हैं लेकिन अब उनके इस पोस्टों ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है.

जानिए विराट ने सोशल मीडिया पर क्या लिखा
विराट कोहली ने सुबह 9 बजे अपने एक्स हैंडल पर लिखा, 'दयालुता' पहली पोस्ट के ठीक 31 मिनट बाद, उन्होंने एक और एक शब्द वाला ट्वीट पोस्ट किया:, जिसमें उन्होंने लिखा 'शिष्टता' वे यहीं नहीं रुके और एक और एक शब्द वाला पोस्ट किया, इस बार उन्होंने लिखा 'सम्मान'. विराट के इन तीन पोस्ट के बाद उनके बारे में अलग-अलग तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

उनके पोस्ट के पीछे का कारण अभी तक सामने नहीं आया है. हालांकि, भारतीय बल्लेबाज की ओर से ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है, कि जब वो इस तरह के पोस्ट लगातार करें. जिससे उनके प्रशंसक अनुमान लगा रहे हैं. विराट इस साल घर पर अपना पहला टेस्ट खेलेगा, साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर होने के बाद यह टेस्ट क्रिकेट में उनकी वापसी भी होगी.

विराट कोहली ने आखिरी बार जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट खेला था. बांग्लादेश की टीम इसी महीने पाकिस्तान में पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार सीरीज जीत के बाद आ रही है. बांग्लादेश ने पहले टेस्ट में पाकिस्तान को 10 विकेट से हराया जबकि दूसरे में छह विकेट से जीत हासिल की थी.

ये खबर भी पढ़ें :कोहली-गंभीर ने दिया भरपूर मसाला, मैदान के बीच बहस को लेकर खोला बड़ा राज, कहा - 'मेरे झगड़े ज्यादा...'
Last Updated : Sep 18, 2024, 11:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details