दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोहली की जर्सी 40 लाख में नीलाम, धोनी से महंगा बिका रोहित का बल्ला, क्या होगा इस पैसे का ? - Virat Kohli Jersey Auctioned

Rahul Athiya Auctioned : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान केएल राहुल ने अपनी पत्नी के साथ मिलकपर खिलाड़ियों से जुड़ी वस्तुओं की नीलामी की. इस नीलामी में कोहली की जर्सी और गलव्ज बंपर कीमत में बिके. पढ़ें पूरी खबर...

VIRAT KOHLI
विराट कोहली और रोहित शर्मा (ANI PHOTO)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 24, 2024, 7:25 AM IST

नई दिल्ली :भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और अथिया शेट्टी जरूरतमंद बच्चों के लिए आगे आए हैं. इन दोनों ने जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिए क्रिकेट फॉर चैरिटी नीलामी का आयोजन किया, जिसमें क्रिकेटरों की वस्तुओं की बोली लगाई. केएल राहुल के मुताबिक यह आयोजन सफल और शानदार रहा है.

केएल राहुल और अथिया शेट्टी की 'क्रिकेट फॉर चैरिटी' नीलामी में 1.9 करोड़ रुपये जुटाए गए, जिसमें विराट कोहली की जर्सी, एमएस धोनी और रोहित शर्मा के बल्ले जैसी उच्च-मूल्य वाली वस्तुएं शामिल थीं.

इस नीलामी में विराट कोहली की जर्सी की बंपर नीलामी हुई. इस ऑक्शन में विराट कोहली की जर्सी की बोली 40 लाख रुपये में लगी. वहीं उनके गलव्ज को भी 28 लाख रुपये की मोटी रकम देकर खरीदा गया. इसके अलावा रोहित शर्मा, एमएस धोनी, राहुल द्रविड़ के बल्ले समेत केएल राहुल की अपनी जर्सी शामिल थी.

नीलामी में विराट कोहली की जर्सी और दस्तानों के अलावा, रोहित शर्मा का बल्ला (24 लाख), एमएस धोनी का बल्ला (13 लाख), राहुल द्रविड़ का बल्ला (11 लाख) और केएल राहुल की अपनी जर्सी (11 लाख) रुपये की बंपर बोली में नीलाम हुई. इसके अलावा इस नीलामी में भारतीय क्रिकेटरों के साथ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटरों ने भी हिस्सा लिया.

अन्य भारतीय क्रिकेटरों की बात करें तो जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, जोस बटलर, क्विंटन डी कॉक और निकोलस पूरन जैसे कई अन्य भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटरों ने भी नीलामी में हिस्सा लिया.

बता दें, भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल और उनकी पत्नी अथिया शेट्टी ने वंचित बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए समर्पित संगठन विपला फाउंडेशन का समर्थन करने के लिए 'क्रिकेट फॉर चैरिटी' नामक नीलामी का आयोजन किया. नीलामी में कई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों द्वारा दान की गई वस्तुएं शामिल थीं.

नीलामी की राशि का इस्तेमाल श्रवण बाधित और बौद्धिक रूप से अक्षम बच्चों की मदद के लिए किया जाएगा. इस महत्वपूर्ण कारण के लिए जागरूकता और धन जुटाने के उनके प्रयासों के लिए राहुल और अथिया शेट्टी की प्रशंसा की गई.

यह भी पढ़ें : Watch : लंदन में लोकल ट्रेन पकड़ते दिखे विराट कोहली, वीडियो हुआ वायरल - Virat Kohli Viral Video

ABOUT THE AUTHOR

...view details