नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में अभी भी मौसम में गर्माहट बनी हुई है. मौसम में फिलहाल कोई बदलाव नजर नहीं आ रहा है. मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन-चार दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा. हालांकि न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री का इजाफा हो सकता है. वहीं, ठंड के लिए अभी दिल्ली वासियों को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 18.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. धूंध व हल्के कोहरा के कारण सफदरजंग के पास सुबह सात बजे न्यूनतम दृश्यता 600 मीटर रही, लेकिन सुबह साढ़े आठ बजे दृश्यता बढ़कर 900 मीटर हो गई.
वहीं, राजधानी में बीते कई दिनों से AQI काफी गंभीर श्रेणी में बना हुआ था, लेकिन रविवार को थोड़ी राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज रविवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. जबकि सोमवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.74 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड(CPCB) के अनुसार दिल्ली का AQI 'बहुत खराब' श्रेणी में बना हुआ है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 10, 2024
(वीडियो अक्षरधाम क्षेत्र से है।) pic.twitter.com/OJY1RJ4Kwr
केंद्रीय नियंत्रण एवं प्रदूषण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार दिल्ली में रविवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 335 अंक बना हुआ है. जबकि एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 166, गुरुग्राम में 240, गाजियाबाद में 226, ग्रेटर नोएडा में 250, नोएडा में 206 अंक बना हुआ है.
#WATCH दिल्ली: CPCB के अनुसार धौला कुआं क्षेत्र में AQI 394 तक गिर गया है, जिसे 'बहुत खराब' श्रेणी में रखा गया है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 10, 2024
(ड्रोन वीडियो सुबह 7:20 बजे शूट किया गया है।) pic.twitter.com/oSMvCsjP3K
दिल्ली के अधिकांश इलाकों में AQI लेवल 300 से ऊपर 400 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 356, आनंद विहार में 351, अशोक विहार में 353, आया नगर में 343, बवाना में 383, बुराड़ी क्रॉसिंग में 331, मथुरा रोड में 323, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 348, डीटीयू में 311, द्वारका सेक्टर 8 में 341, आईजीआई एयरपोर्ट में 326, आईटीओ में 328, जहांगीरपुरी में 370, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 323, लोधी रोड में 307, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 357, मंदिर मार्ग में 387, मुंडका में 358,नजफगढ़ में 341, नरेला में 356, नेहरू नगर में 363, नॉर्थ कैंप में 328, एनएसआईटी द्वारका में 333, ओखला फेस टू में 339, पटपड़गंज में 345, पंजाबी बाग में 352, पुषा में 332, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 368, रोहिणी में 366, शादीपुर में 342, सिरी फोर्ट में 345, विवेक विहार में 354 और वजीरपुर में 366 टैंक बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर CAQM की आपात बैठक, तैयार हुआ एक्शन प्लान
ये भी पढ़ें: जीपीएस के जरिए पानी के टैंकरों और सीवर सफाई मशीनों की होगी मॉनिटरिंग