नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के नाम एक बड़ी रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन के गाबा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में मैदान पर उतरते ही स्टार क्रिकेटर ने यह कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. विराट सचिन तेंदुलकर के बाद ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं.
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रचा इतिहास
दरअसल विराट कोहली गाबा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना 100वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे हैं. विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 28 टेस्ट, 49 वनडे और 23 टी20 मैच खेले हैं. इसके साथ ही वो दुनिया के दूसरे ऐसे क्रिकेट बने गए हैं, जिसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 मैच खेले हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक सिर्फ सचिन तेंदुलकर ने ही 100 या उससे अधिक मैच खेले हैं. सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन फॉर्मेट मिलाकर कुल 110 मैच खेले हैं. अभी भी सचिन कंगारुओं के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने हुए हैं, जबकि विराट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 मैच खेलने वाले भारत के और दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं.