ETV Bharat / sports

Watch: एडिलेड के बाद गाबा में भी हुई मोहम्मद सिराज की हूटिंग, भारतीय फैंस का फूटा गुस्सा - MOHAMMED SIRAJ BOOED

एडिलेड के बाद गाबा में भी ऑस्ट्रेलियाई फैंस की घटिया हरकत देखने को मिली है. जिसके बाद भारतीय फैंस गुस्से से भर गए हैं.

Mohammed Siraj
मोहम्मद सिराज (AFP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Dec 14, 2024, 11:41 AM IST

ब्रिस्बेन (ऑस्ट्रेलिया) : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को ऑस्ट्रेलिया में दर्शकों की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है. शनिवार को जब वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में गेंदबाजी करने आए तो गाबा में उन्हें हूटिंग का सामना करना पड़ा.

गाबा में भी हुई मोहम्मद सिराज की हूटिंग
तीसरे टेस्ट के पहले दिन जैसे ही सिराज ऑस्ट्रेलियाई पारी का दूसरा ओवर फेंकने के लिए तैयार हुए, गाबा स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों के एक ग्रुप ने उन्हें परेशान करने की कोशिश की. इस दौरान मैदान के अलग-अलग हिस्सों से हूटिंग की आवाजें आने लगीं.

एडिलेड टेस्ट से शुरू हुई थी हूटिंग
बता दें कि, एडिलेड में गुलाबी गेंद से खेले गए दूसरे टेस्ट में दो अलग-अलग घटनाओं में सिराज के आक्रामक प्रदर्शन ने उन्हें ऑस्ट्रेलियाई फैंस के लिए खलनायक बना दिया है. दूसरे टेस्ट के दौरान एक व्यक्ति बीयर के मगों का ढेर लेकर साइट-स्क्रीन के पास से गुजरा, जिसके कारण मार्नस लाबुशेन आखिरी सेकंड में विकेट के पास से हट गए, लेकिन सिराज ने झुंझलाकर स्टंप पर गेंद फेंकी.

इसके बाद शतकवीर ट्रैविस हेड को आउट करने के बाद सिराज ने आक्रमण अंदाज में उनकी ओर बाहर जाने के इशारा किया, जो विवाद का कारण बन गया.

सिराज-हेड दोनों पर लगा जुर्माना
सिराज और हेड दोनों को इस विवाद के लिए दंडित किया गया. भारत के तेज गेंदबाज पर मैच फीस का 20% जुर्माना लगाया गया और हेड को फटकार लगाई गई. इसके अलावा, दोनों को उनके अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में 1-1 डिमेरिट अंक मिला.

भारतीय फैंस का फूटा गुस्सा
एडिलेड के बाद शनिवार को गाबा में भी ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की हूटिंग कर उन्हें एक बार फिर परेशान करने की कोशिश की, जिसे देखकर भारतीय फैंस का गुस्सा फूट पड़ा.

जानकारी के लिए बता दें कि, तीसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल बारिश के कारण रोकना पड़ा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 28 रन बना लिए हैं.

ये भी पढे़ं :-

ब्रिस्बेन (ऑस्ट्रेलिया) : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को ऑस्ट्रेलिया में दर्शकों की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है. शनिवार को जब वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में गेंदबाजी करने आए तो गाबा में उन्हें हूटिंग का सामना करना पड़ा.

गाबा में भी हुई मोहम्मद सिराज की हूटिंग
तीसरे टेस्ट के पहले दिन जैसे ही सिराज ऑस्ट्रेलियाई पारी का दूसरा ओवर फेंकने के लिए तैयार हुए, गाबा स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों के एक ग्रुप ने उन्हें परेशान करने की कोशिश की. इस दौरान मैदान के अलग-अलग हिस्सों से हूटिंग की आवाजें आने लगीं.

एडिलेड टेस्ट से शुरू हुई थी हूटिंग
बता दें कि, एडिलेड में गुलाबी गेंद से खेले गए दूसरे टेस्ट में दो अलग-अलग घटनाओं में सिराज के आक्रामक प्रदर्शन ने उन्हें ऑस्ट्रेलियाई फैंस के लिए खलनायक बना दिया है. दूसरे टेस्ट के दौरान एक व्यक्ति बीयर के मगों का ढेर लेकर साइट-स्क्रीन के पास से गुजरा, जिसके कारण मार्नस लाबुशेन आखिरी सेकंड में विकेट के पास से हट गए, लेकिन सिराज ने झुंझलाकर स्टंप पर गेंद फेंकी.

इसके बाद शतकवीर ट्रैविस हेड को आउट करने के बाद सिराज ने आक्रमण अंदाज में उनकी ओर बाहर जाने के इशारा किया, जो विवाद का कारण बन गया.

सिराज-हेड दोनों पर लगा जुर्माना
सिराज और हेड दोनों को इस विवाद के लिए दंडित किया गया. भारत के तेज गेंदबाज पर मैच फीस का 20% जुर्माना लगाया गया और हेड को फटकार लगाई गई. इसके अलावा, दोनों को उनके अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में 1-1 डिमेरिट अंक मिला.

भारतीय फैंस का फूटा गुस्सा
एडिलेड के बाद शनिवार को गाबा में भी ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की हूटिंग कर उन्हें एक बार फिर परेशान करने की कोशिश की, जिसे देखकर भारतीय फैंस का गुस्सा फूट पड़ा.

जानकारी के लिए बता दें कि, तीसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल बारिश के कारण रोकना पड़ा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 28 रन बना लिए हैं.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.