ब्रिस्बेन (ऑस्ट्रेलिया) : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को ऑस्ट्रेलिया में दर्शकों की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है. शनिवार को जब वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में गेंदबाजी करने आए तो गाबा में उन्हें हूटिंग का सामना करना पड़ा.
गाबा में भी हुई मोहम्मद सिराज की हूटिंग
तीसरे टेस्ट के पहले दिन जैसे ही सिराज ऑस्ट्रेलियाई पारी का दूसरा ओवर फेंकने के लिए तैयार हुए, गाबा स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों के एक ग्रुप ने उन्हें परेशान करने की कोशिश की. इस दौरान मैदान के अलग-अलग हिस्सों से हूटिंग की आवाजें आने लगीं.
Big boo for siraj from the crowd#AUSvIND #TheGabba pic.twitter.com/rQp5ekoIak
— ٭𝙉𝙄𝙏𝙄𝙎𝙃٭ (@nitiszhhhh) December 14, 2024
एडिलेड टेस्ट से शुरू हुई थी हूटिंग
बता दें कि, एडिलेड में गुलाबी गेंद से खेले गए दूसरे टेस्ट में दो अलग-अलग घटनाओं में सिराज के आक्रामक प्रदर्शन ने उन्हें ऑस्ट्रेलियाई फैंस के लिए खलनायक बना दिया है. दूसरे टेस्ट के दौरान एक व्यक्ति बीयर के मगों का ढेर लेकर साइट-स्क्रीन के पास से गुजरा, जिसके कारण मार्नस लाबुशेन आखिरी सेकंड में विकेट के पास से हट गए, लेकिन सिराज ने झुंझलाकर स्टंप पर गेंद फेंकी.
Mohammed Siraj was not too pleased with this 😂#AUSvIND pic.twitter.com/1QQEI5NE2g
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 6, 2024
इसके बाद शतकवीर ट्रैविस हेड को आउट करने के बाद सिराज ने आक्रमण अंदाज में उनकी ओर बाहर जाने के इशारा किया, जो विवाद का कारण बन गया.
The end of a sensational innings! 🗣️#AUSvIND pic.twitter.com/kEIlHmgNwT
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 7, 2024
सिराज-हेड दोनों पर लगा जुर्माना
सिराज और हेड दोनों को इस विवाद के लिए दंडित किया गया. भारत के तेज गेंदबाज पर मैच फीस का 20% जुर्माना लगाया गया और हेड को फटकार लगाई गई. इसके अलावा, दोनों को उनके अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में 1-1 डिमेरिट अंक मिला.
भारतीय फैंस का फूटा गुस्सा
एडिलेड के बाद शनिवार को गाबा में भी ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की हूटिंग कर उन्हें एक बार फिर परेशान करने की कोशिश की, जिसे देखकर भारतीय फैंस का गुस्सा फूट पड़ा.
Bgt is generating good crowds which is really great for this rivalry 🏏
— Shantanu Shrivastava (@DaKingInDaNorff) December 14, 2024
Aussie crowd still going after Siraj,
— Anupam Mishra (@gullycricketerr) December 14, 2024
C'mon miyan 💪#INDvsAUS
जानकारी के लिए बता दें कि, तीसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल बारिश के कारण रोकना पड़ा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 28 रन बना लिए हैं.
It's Lunch on Day 1 of the 3rd Test!
— BCCI (@BCCI) December 14, 2024
Australia move to 28/0 after a rain-interrupted First Session.
Stay Tuned for more updates and Second Session! ⌛️
Scorecard ▶️ https://t.co/dcdiT9NAoa#TeamIndia | #AUSvIND pic.twitter.com/TAclmY2UOR