नई दिल्ली: आईपीएल 2025 की शुरुआत मार्च में होने वाली है. उससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने एक इंटरव्यू में टीम को लेकर कुछ अहम बातें बोली हैं. दरअसल आरसीबी ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में क्रुणाल पांड्या 5.75 करोड़ रुपये में को खरीदा था. क्रुणाल को उनकी पुरानी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने रिटेन नहीं किया था, इसके बाद ऑक्शन में आरसीबी ने उन्हें अपने साथ शामिल कर लिया.
इंदौर में लगे आरसीबी-आरसीबी के नारे - क्रुणाल
आरसीबी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर क्रुणाल पांड्या का एक वीडियो शेयर किया है. आरसीबी बोल्ड डायरीज शो में क्रुणाल ने दिल खोलकर बात की है. इस वीडियो की शुरुआत में क्रुणाल कहते हैं कि, 'आईपीएल नीलामी के बाद जब मैं इंदौर में खेल रहा था और जब मैं गेंदबाजी कर रहा था तो पूरा स्टेडियम आरसीबी, आरसीबी के नारे लगा रहा था और मैं वाह कह रहा था'.
आरसीबी के साथ मैं काफी कंफर्टेबल हूं - क्रुणाल
क्रुणाल ने आगे कहा, 'आरसीबी अब तक नहीं जीती है, इससे मोटिवेशन मिलता है. मैं आरसीबी के लिए खेलने को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हूं. आरसीबी के स्पोर्टिंग स्टाफ में सभी को पहले से जानता हूं. मैं उनके साथ खेला हूं, उन्हें जानता हूं, एंडी फ्लावर, फिजियो, दिनेश कार्तिक. मैं इनके साथ पहले काम कर चुका हूं तो मैं काफी कंफर्टेबल हूं. ये टीम गेम है, मैं व्यक्तिगत प्रदर्शन से ज्यादा टीम प्रदर्शन और मैच जीतने में विश्वास रखता हूं'.
𝗜 𝗹𝗼𝘃𝗲 𝘄𝗶𝗻𝗻𝗶𝗻𝗴 𝘁𝗿𝗼𝗽𝗵𝗶𝗲𝘀: 𝗞𝗿𝘂𝗻𝗮𝗹 𝗣𝗮𝗻𝗱𝘆𝗮
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) December 14, 2024
An exciting conversation with our dynamic all-rounder! 🤩
🎥 Watch him talk about his passion for winning, the challenges of bowling in Chinnaswamy’s conditions, the unwavering support of RCB fans, and more,… pic.twitter.com/yPtU5Y4eIb
विराट को लेकर क्रुणाल ने बोली बड़ी बात
क्रुणाल पांड्या ने विराट कोहली के बारे में बात करते हुए कहा कि, 'हम सभी जानते हैं कि विराट कोहली कौन हैं और उन्होंने विश्व क्रिकेट में क्या किया है. मुझे उनका जुनून, ऊर्जा और आक्रामकता बहुत पसंद है, जो वह टीम में लाते हैं और उनकी ऊर्जा अन्य खिलाड़ियों पर भी पड़ती है. मुझे उनका जोश बहुत पसंद है'.
आरसीबी का फैनबेस दुनिया में सबसे अच्छा - क्रुणाल
क्रुणाल पांड्या ने आरसीबी के फैनबेस के बारे में भी खुलकर बात की है. उन्होंने कहा कि, 'यह आरसीबी के फैंस का टीम के प्रति अविश्वसनीय समर्थन है. घरेलू मैदान पर तो यह हमेशा अच्छा रहता है, लेकिन जब आरसीबी विदेशी धरती पर खेलने के लिए जाती है, तो भी आरसीबी को उसी तरह का समर्थन और प्यार मिलता है. आरसीबी के फैंस बहुत भावुक और बहुत वफादार हैं. आरसीबी का फैन बेस दुनिया में सबसे अच्छा है'.