दिल्ली

delhi

विराट कोहली के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 16 साल पूरे, जय शाह और आरसीबी ने खास अंदाज में दी बधाई - Virat Kohli

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 18, 2024, 6:08 PM IST

Jay Shah and RCB congratulate Virat Kohli : बीसीसीआई सचिव जय शाह और आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 16 साल पूरे करने पर खास अंदाज में बधाई दी है. पढे़ं पूरी खबर.

virat kohli
विराट कोहली (ANI Photo)

नई दिल्ली : क्रिकेट की दुनिया में 'किंग कोहली' के नाम से मशहूर भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 16 बरस पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर बीसीसीआई सचिव जय शाह और आईपीएल फ्रेंचाइची आरसीबी ने कोहली को खास अंदाज में बधाई दी है.

'किंग' के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 16 साल पूरे
2008 में आज ही के दिन, कोहली ने कुआलालंपुर में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाले कप्तान बनने के कुछ महीने बाद, दांबुला में श्रीलंका के खिलाफ भारत के वनडे मैच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. अपने पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में, कोहली ने सिर्फ 12 रन बनाए. इसके बाद उन्होंने अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय सीरीज में 5 मैचों में 31.80 की औसत से 159 रन बनाए.

जय शाह ने दी बधाई
शाह ने 'एक्स' पर लिखा, 'आज से 16 साल पहले, 19 वर्षीय विराट कोहली ने पहली बार अंतरराष्ट्रीय मंच पर कदम रखा, जिसने एक ऐसे करियर की शुरुआत की जो वास्तव में एक महान करियर बन गया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 16 साल पूरे करने पर किंग को बधाई!'.

जय हो, जय हो किंग कोहली की : आरसीबी
2008 से कोहली की आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 16 साल पूरे करने पर विराट को खास अंदाज में बधाई दी. आरसीबी ने अपने एक्स अकाउंट कई अलग-अलग पोस्च की. एक में लिखा, 'डेब्यू से लेकर सर्टिफाइड GOAT स्टेटस तक.16 साल के अथक जुनून के साथ, विराट ने न केवल खेल खेला, बल्कि उन्होंने क्रिकेट के एक नए ब्रांड की रूपरेखा तैयार की'.

वहीं, एक अन्य पोस्ट में आरसीबी ने लिखा, किंग के 16 साल, और जादू का अनंत काल पुराना साम्राज्य. जय हो, जय हो किंग कोहली की'.

कोहली के 'विराट' करियर पर एक नजर
विराट कोहली ने 295 वनडे मैचों में 13,906 रन बनाए हैं सबसे अधिक 50 शतक बनाने का रिकॉर्ड भी बनाया है. उन्होंने 113 टेस्ट मैचों में 8,848 रन बनाए हैं. वहीं, 125 टी20 मैचों में उनके नाम 4,188 रन बनाए दर्ज हैं. कोहली ने 2011 में वनडे विश्व कप, 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी और 2024 में टी20 विश्व कप जीता है.

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details