नई दिल्ली : क्रिकेट की दुनिया में 'किंग कोहली' के नाम से मशहूर भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 16 बरस पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर बीसीसीआई सचिव जय शाह और आईपीएल फ्रेंचाइची आरसीबी ने कोहली को खास अंदाज में बधाई दी है.
'किंग' के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 16 साल पूरे
2008 में आज ही के दिन, कोहली ने कुआलालंपुर में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाले कप्तान बनने के कुछ महीने बाद, दांबुला में श्रीलंका के खिलाफ भारत के वनडे मैच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. अपने पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में, कोहली ने सिर्फ 12 रन बनाए. इसके बाद उन्होंने अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय सीरीज में 5 मैचों में 31.80 की औसत से 159 रन बनाए.
जय शाह ने दी बधाई
शाह ने 'एक्स' पर लिखा, 'आज से 16 साल पहले, 19 वर्षीय विराट कोहली ने पहली बार अंतरराष्ट्रीय मंच पर कदम रखा, जिसने एक ऐसे करियर की शुरुआत की जो वास्तव में एक महान करियर बन गया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 16 साल पूरे करने पर किंग को बधाई!'.