नई दिल्ली: इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली हाल ही में दूसरी बार पापा बने हैं. विराट और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा 15 फरवरी को दूसरी बार माता-पिता बने. कोहली इन दिनों क्रिकेट के मैदान से दूर हैं और अपनी पत्नी अनुष्का और बेटे के साथ समय बिता रहे हैं. अनुष्का और विराट ने अपने बेटे का नाम अकाय रखा है. कोहली के लिए उनके बेटे के जन्म के तुरंत बाद एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. वो इंस्टाग्राम पर 6 पोस्ट पर 10 मिलियन से ज्यादा लाइक पाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. उनसे पहले ये मुकाम कोई भी भारतीय हासिल नहीं कर पाया है.
विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर मचाया धमाल, ऐसा कर हासिल की बड़ी उपलब्धि - Virat Kohli on Instagram
विराट कोहली इन दिनों क्रिकेट के मैदान से भले ही दूर चल रहे हैं. लेकिन वो बिना कुछ किए भी सुर्खियों में बने रहते हैं. उन्होंने एक बार फिर इंस्टाग्राम पर बड़ा कारनामा कर सुर्खियां बटोर लीं हैं.
Published : Feb 25, 2024, 1:15 PM IST
बता दें कि विराट कोहली इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने पहले भारतीय हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 266 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उनको देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी खूब पसंद किया जाता है. विराट के लिए उनके फैंस की दीवानगी देखते ही बनती है. मैदान पर कई बार फैंस उनसे मिलने के लिए सुरक्षाघेरा तोड़ भी आ जाते है. कोहली हमेशा ही अपने फैंस को बहुत प्यार करते हैं और उनकी भावनाओं का सम्मान करते हैं.
विराट ने अपने बेटे अकाय के जन्म की जानकारी का एक पोस्ट हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. इस पोस्ट को फैंस का खूब प्यार मिला और इस पर 10 मिलियन से ज्यादा लाइक आए हैं. इसके पोस्ट को 10 मिलियन लाइक मिलने के साथ ही वो 6 पोस्ट पर 10 मिलियन से ज्यादा लाइक पाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. कोहली ने अपने बेटे के जन्म के लिए इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की सीरीज से आराम लिया है. अब वो आईपीएल 2024 में अपने फैंस को खेलते हुए नजर आएंगे.