दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर मचाया धमाल, ऐसा कर हासिल की बड़ी उपलब्धि - Virat Kohli on Instagram

विराट कोहली इन दिनों क्रिकेट के मैदान से भले ही दूर चल रहे हैं. लेकिन वो बिना कुछ किए भी सुर्खियों में बने रहते हैं. उन्होंने एक बार फिर इंस्टाग्राम पर बड़ा कारनामा कर सुर्खियां बटोर लीं हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 25, 2024, 1:15 PM IST

नई दिल्ली: इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली हाल ही में दूसरी बार पापा बने हैं. विराट और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा 15 फरवरी को दूसरी बार माता-पिता बने. कोहली इन दिनों क्रिकेट के मैदान से दूर हैं और अपनी पत्नी अनुष्का और बेटे के साथ समय बिता रहे हैं. अनुष्का और विराट ने अपने बेटे का नाम अकाय रखा है. कोहली के लिए उनके बेटे के जन्म के तुरंत बाद एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. वो इंस्टाग्राम पर 6 पोस्ट पर 10 मिलियन से ज्यादा लाइक पाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. उनसे पहले ये मुकाम कोई भी भारतीय हासिल नहीं कर पाया है.

बता दें कि विराट कोहली इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने पहले भारतीय हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 266 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उनको देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी खूब पसंद किया जाता है. विराट के लिए उनके फैंस की दीवानगी देखते ही बनती है. मैदान पर कई बार फैंस उनसे मिलने के लिए सुरक्षाघेरा तोड़ भी आ जाते है. कोहली हमेशा ही अपने फैंस को बहुत प्यार करते हैं और उनकी भावनाओं का सम्मान करते हैं.

विराट ने अपने बेटे अकाय के जन्म की जानकारी का एक पोस्ट हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. इस पोस्ट को फैंस का खूब प्यार मिला और इस पर 10 मिलियन से ज्यादा लाइक आए हैं. इसके पोस्ट को 10 मिलियन लाइक मिलने के साथ ही वो 6 पोस्ट पर 10 मिलियन से ज्यादा लाइक पाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. कोहली ने अपने बेटे के जन्म के लिए इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की सीरीज से आराम लिया है. अब वो आईपीएल 2024 में अपने फैंस को खेलते हुए नजर आएंगे.

ये खबर भी पढ़ें:ध्रुव जुरैल ने लगाया अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक, इंग्लैंड के खिलाफ बनाए 90 रन

ABOUT THE AUTHOR

...view details