नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है. बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों को एक मैच खेलने की फीस लाखों में देता है. टीम के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर ब्रांड बन जाते है. उसके बाद उनको अन्य स्रोतों से विज्ञापन के साथ अलग-अलग बिजनेस में खूब कमाई होती है. एक रिपोर्ट्स में अब यह खुलासा हुआ है कि भारतीय क्रिकेटर्स कितना टैक्स चुकाते हैं.
विराट कोहली
फॉर्च्यून इंडिया पत्रिका के आंकड़ों के अनुसार, भारत के क्रिकेट सनसनी विराट कोहली सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाले भारतीय क्रिकेटर हैं. कोहली ने वित्त वर्ष 2024 में 66 करोड़ टैक्स अदा किया है. वह क्रिकेटर में सबसे अधिक कर देने वाले क्रिकेटर बन गए हैं. इसके अलावा वे भारतीय सेलिब्रिटी में सबसे अधिक कर देने वाले पांचवें करदाता हैं.
एमएस धोनी
पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान एमएस धोनी भारतीय क्रिकेट जगत में सबसे ज्यादा कर देने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी वह भारतीय खेलों में एक प्रमुख ताकत बने हुए हैं. हालांकि धोनी अभी आईपीएल में एक ब्रांड़ हैं जिसमें वह विज्ञापन से काफी कमाते हैं. धोनी 38 करोड़ रुपये के कर भुगतान के साथ क्रिकेटरों में दूसरे स्थान पर हैं. हालांकि, वह कोहली से लगभग आधे पर हैं