दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कर्नाटक ने विदर्भ को 36 रनों से हराकर खिताब पर किया कब्जा, रविचंद्रन और ध्रुव ने जड़े शानदार शतक - VIJAY HAZARE TROPHY

वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में कर्नाटक और विदर्भ को विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में 36 रनों से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है.

Vijay Hazare Trophy
कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल ट्रॉफी के साथ (IANS Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 18, 2025, 10:55 PM IST

वडोदरा: विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 का फाइनल मैच शनिवार को गुजरात के वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में कर्नाटक और विदर्भ के बीच खेला गया. जहां कर्नाटक ने 36 रनों से विदर्भ को हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. इस मैच में कर्नाटक ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 348 रन बनाए. विदर्भ की टीम 349 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 48.2 ओवर में 312 रनों पर ऑलआउट हो गई और 36 रनों से मैच हार गई.

कर्नाटक के लिए रविचंद्रन ने लगाया शतक
कर्नाटक के लिए स्मरण रविचंद्रन के शतक (101) और कृष्णन श्रीजीत के (78) और अभिनव मनोहर (79) की शानदार पारियों खेली. इस मैच में विदर्भ ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया और छठे ओवर में यश ठाकुर की गेंद पर देवदत्त पडिक्कल (8) के आउट होने से टीम को शुरुआती सफलता मिली. इसके बाद कप्तान मयंक अग्रवाल (32) और केवी अनीश (21) भी पवेलियन लौट गए.

स्मरण और श्रीजीत ने चौथे विकेट के लिए 160 रनों की बड़ी साझेदारी कर कर्नाटक को मैच में वापस ला दिया. अभिनव मनोहर ने 188.09 की स्ट्राइक रेट से मात्र 42 गेंदों पर 79 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 4 छक्के शामिल थे. कर्नाटक ने पहली पारी 348/6 पर समाप्त की और विदर्भ को बड़ा लक्ष्य दिया. विदर्भ के लिए दर्शन नालकांडे और नचिकेत भूते ने 2-2 विकेट हासिल किए.

विदर्भ के ध्रुव शौरी का शतक गया बेकार
विदर्भ के लिए ओपनर ध्रुव शौरी के शानदार शतक (110) रनों की पारी खेली लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. उनके अलावा हर्ष दुबे ने (63) की धमाकेदार पारी खेली. लेकिन विदर्भ की टीम लक्ष्य का पीछा करने से 36 रन पीछे रह गई. इस मैच में टीम के स्टार बल्लेबाज और कप्तान करुण नायर का बल्ला नहीं चला जो विदर्भ के हारने की वजह बना.

नायर 27 रनों की पारी खेल प्रसिद्ध कृष्णा की बॉल पर बोल्ड हो गए. उनके अलावा यश कदम (15), जितेश शर्मा (34), शुभम दुबे (8) और अपूर्व वानखेड़े (12) रन बनाकर आउट हो गए. कर्नाटक के लिए अभिलाष शेट्टी, प्रसिद्ध कृष्णा और वासुकी कौशिक ने 3-3 विकेट हासिल किए और उनकी टीम को 36 रनों से जीत दिला दी.

ये खबर भी पढ़ें :सचिन तेंदुलकर ने की इस खिलाड़ी की तारीफ, क्या चैंपियंस ट्रॉफी में मिलेगा मौका ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details