पटना :बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले 13 वर्ष के वैभव सूर्यवंशी आईपीएल की किसी टीम से जुड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. वैभव को आईपीएल की मेगा नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने 1 करोड़ 10 लाख रूपये में खरीदा था.
वैभव सूर्यवंशी ने 'आईएएनएस' से बातचीत के दौरान बताया कि काफी अच्छा लग रहा है कि आईपीएल में मेरा सिलेक्शन हुआ है. यहां तक पहुंचने का श्रेय वैभव अपने माता-पिता और कोच को देते हैं. वैभव बीसीए (बिहार क्रिकेट एसोसिएशन) के सहयोग की भी सराहना करते हैं.
आईपीएल में अपने प्रदर्शन को लेकर वैभव ने कहा कि मैच की पिच के अनुसार प्रदर्शन डिपेंड करता है. राजस्थान रॉयल के कोच राहुल द्रविड़ हैं इसको लेकर वैभव काफी खुश हैं, उन्होंने कहा कि मुझे राहुल सर से बहुत कुछ सीखने का मौका मिलेगा. आईपीएल के बाद मेरा सपना इंडियन टीम के लिए खेलना है.