देहरादूनःउत्तराखंड, अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता की दूसरी बार मेजबानी करने जा रहा है. हालांकि, इसकी घोषणा पहले ही हो चुकी है. लेकिन अब राष्ट्रीय स्तर के इस आयोजन की तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं. खास बात यह है कि वन विभाग इस बड़े आयोजन के लिए शासन से बजट लेने के प्रयास शुरू करने जा रहा है. ताकि उत्तराखंड में करीब 1 साल बाद नवंबर में होने वाले इस आयोजन को बेहतर तरीके से किया जा सके.
उत्तराखंड वन विभाग ने छत्तीसगढ़ में हुए राष्ट्रीय स्तर के खेलों को लेकर तमाम तैयारियों पर जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है. दरअसल हाल ही में छत्तीसगढ़ के रायपुर में अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई थी. जिसमें देश भर की करीब 40 टीमें, राज्यों, केंद्र शासित प्रदेश और फॉरेस्ट से जुड़ी एजेंसियों की शामिल हुई थीं. खास बात यह है कि उत्तराखंड अगले अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता की मेजबानी करने जा रहा है. यह दूसरा मौका है जब उत्तराखंड को इन राष्ट्रीय स्तर के खेलों का आयोजन करने का मौका मिल रहा है.
वन विभाग को 12 करोड़ की जरूरत: उत्तराखंड वन विभाग छत्तीसगढ़ में हुए आयोजन का आकलन करते हुए तैयारियों को शुरू कर रहा है. माना जा रहा है कि इस आयोजन को करने के लिए उत्तराखंड वन विभाग को करीब 12 करोड़ के बजट की आवश्यकता होगी. जिसके लिए वन विभाग शासन को इससे जुड़ा प्रस्ताव बनाकर देने जा रहा है. हालांकि इससे पहले भी उत्तराखंड इन खेलों की मेजबानी साल 2011-12 में कर चुका है.