ETV Bharat / sports

हरिद्वार में नाबालिग हॉकी खिलाड़ी से दुष्कर्म का आरोपी कोच गिरफ्तार, कोर्ट में पेशी के बाद भेजा जेल - RAPE CHARGES AGAINST COACH HARIDWAR

नेशनल गेम्स के लिए लगे कैंप में शामिल नाबालिग बालिका खिलाड़ी ने लगाया है दुष्कर्म का आरोप

RAPE CHARGES AGAINST COACH HARIDWAR
हरिद्वार हॉकी प्लेयर रेप आरोप मामला, (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 6, 2025, 10:49 AM IST

Updated : Jan 6, 2025, 1:55 PM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड में 28 जनवरी से राष्ट्रीय खेल होने वाले हैं. उससे पहले एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में एक नाबालिग हॉकी खिलाड़ी ने अपने कोच पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. आरोपी कोच को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने नाबालिग खिलाड़ी का मेडिकल कराया है.

नाबालिग खिलाड़ी ने कोच पर दुष्कर्म का आरोप लगाया: इससे पहले आरोपी कोच को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने गहराई से जांच कर मुकदमा दर्ज किया. पुलिस का कहना है कि तथ्यों के आधार पर मुकदमा दर्ज कर किया गया है. इसके बाद आरोपी कोच को कोर्ट में पेश किया गया.

रोशनाबाद राष्ट्रीय खेल कैंप में है नाबालिग खिलाड़ी: हरिद्वार पुलिस के अनुसार, आगामी दिनों में हरिद्वार रोशनाबाद में राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं के कुछ इवेंट होने हैं. इसके लिए फिलहाल तैयारी चल रही है. नाबालिग बालिका खिलाड़ी भी रोशनाबाद स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रहे शिविर में है. यहां खिलाड़ियों को अभ्यास कराया जा रहा है. रविवार की रात पुलिस के होश तब उड़ गए जब एक नाबालिग खिलाड़ी थाने पहुंची. उसने तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि कोच ने उसके साथ दुष्कर्म किया है.

पुलिस ने क्या कहा: इस बारे में जानकारी देते हुए हरिद्वार के सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी ने बताया कि-

राष्ट्रीय खेलों के रोशनाबाद स्पोर्ट्स स्टेडियम कैंप में शामिल एक नाबालिग बालिका खिलाड़ी ने कोच पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी. पीड़िता हरिद्वार जिले की ही रहने वाली है. कोच दूसरे जिले का बताया जा रहा है.
-मनोहर भंडारी, थानाध्यक्ष, सिडकुल, हरिद्वार-

नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को हरिद्वार पुलिस ने भेजा जेल: थाना सिडकुल क्षेत्रांतर्गत नाबालिग खिलाड़ी से दुष्कर्म संबंधी मामले में नाबालिग के पिता की तहरीर के आधार पर थाना सिडकुल पर मुअस 11/2025 धारा 64(2) च BNS व पॉक्सो एक्ट में पंजीकृत किया गया. आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्रवाई व विवेचना जारी है. फॉरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए गए जिनको FSL भेजा जा रहा है. पीड़िता (महिला हाकी खिलाड़ी) का मेडिकल करवाया गया है. आरोपी हॉकी कोच का नाम भानु प्रकाश उम्र 30 वर्ष, निवासी वार्ड न 06 टनकपुर थाना टनकपुर जिला चंपावत है.

एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने कहा कि-

नाबालिग खिलाड़ी की शिकायत के बाद बच्ची को रेस्क्यू करके उसका मेडिकल कराया गया है. हमने 64 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. कोच को तत्काल हिरासत में लिया गया. उससे पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया. एक महिला सब इंस्पेक्टर को मामले की जांच सौंपी गई है. सीओ सिटी को इस मामले की जिम्मेदारी दी गई है.
-प्रमेंद्र डोभाल, एसएसपी, हरिद्वार-

उत्तराखंड में 28 जनवरी से होने हैं राष्ट्रीय खेल: आपको बता दें कि उत्तरांचल ओलंपिक संघ के तत्वाधान में 38 वें राष्ट्रीय खेलों का 28 जनवरी से 14 जनवरी तक आयोजन किया जाना है. इसमें उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में अलग-अलग खेल आयोजित किए जाएंगे. इसी कड़ी में हरिद्वार के रोशनाबाद स्पोर्ट्स स्टेडियम में हॉकी, कुश्ती और कबड्डी के मैच होने प्रस्तावित हैं. इन्हीं खेलों की तैयारी में इन दिनों राज्य के खिलाड़ी कैंप में अभ्यास कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:

हरिद्वार: उत्तराखंड में 28 जनवरी से राष्ट्रीय खेल होने वाले हैं. उससे पहले एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में एक नाबालिग हॉकी खिलाड़ी ने अपने कोच पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. आरोपी कोच को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने नाबालिग खिलाड़ी का मेडिकल कराया है.

नाबालिग खिलाड़ी ने कोच पर दुष्कर्म का आरोप लगाया: इससे पहले आरोपी कोच को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने गहराई से जांच कर मुकदमा दर्ज किया. पुलिस का कहना है कि तथ्यों के आधार पर मुकदमा दर्ज कर किया गया है. इसके बाद आरोपी कोच को कोर्ट में पेश किया गया.

रोशनाबाद राष्ट्रीय खेल कैंप में है नाबालिग खिलाड़ी: हरिद्वार पुलिस के अनुसार, आगामी दिनों में हरिद्वार रोशनाबाद में राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं के कुछ इवेंट होने हैं. इसके लिए फिलहाल तैयारी चल रही है. नाबालिग बालिका खिलाड़ी भी रोशनाबाद स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रहे शिविर में है. यहां खिलाड़ियों को अभ्यास कराया जा रहा है. रविवार की रात पुलिस के होश तब उड़ गए जब एक नाबालिग खिलाड़ी थाने पहुंची. उसने तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि कोच ने उसके साथ दुष्कर्म किया है.

पुलिस ने क्या कहा: इस बारे में जानकारी देते हुए हरिद्वार के सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी ने बताया कि-

राष्ट्रीय खेलों के रोशनाबाद स्पोर्ट्स स्टेडियम कैंप में शामिल एक नाबालिग बालिका खिलाड़ी ने कोच पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी. पीड़िता हरिद्वार जिले की ही रहने वाली है. कोच दूसरे जिले का बताया जा रहा है.
-मनोहर भंडारी, थानाध्यक्ष, सिडकुल, हरिद्वार-

नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को हरिद्वार पुलिस ने भेजा जेल: थाना सिडकुल क्षेत्रांतर्गत नाबालिग खिलाड़ी से दुष्कर्म संबंधी मामले में नाबालिग के पिता की तहरीर के आधार पर थाना सिडकुल पर मुअस 11/2025 धारा 64(2) च BNS व पॉक्सो एक्ट में पंजीकृत किया गया. आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्रवाई व विवेचना जारी है. फॉरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए गए जिनको FSL भेजा जा रहा है. पीड़िता (महिला हाकी खिलाड़ी) का मेडिकल करवाया गया है. आरोपी हॉकी कोच का नाम भानु प्रकाश उम्र 30 वर्ष, निवासी वार्ड न 06 टनकपुर थाना टनकपुर जिला चंपावत है.

एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने कहा कि-

नाबालिग खिलाड़ी की शिकायत के बाद बच्ची को रेस्क्यू करके उसका मेडिकल कराया गया है. हमने 64 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. कोच को तत्काल हिरासत में लिया गया. उससे पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया. एक महिला सब इंस्पेक्टर को मामले की जांच सौंपी गई है. सीओ सिटी को इस मामले की जिम्मेदारी दी गई है.
-प्रमेंद्र डोभाल, एसएसपी, हरिद्वार-

उत्तराखंड में 28 जनवरी से होने हैं राष्ट्रीय खेल: आपको बता दें कि उत्तरांचल ओलंपिक संघ के तत्वाधान में 38 वें राष्ट्रीय खेलों का 28 जनवरी से 14 जनवरी तक आयोजन किया जाना है. इसमें उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में अलग-अलग खेल आयोजित किए जाएंगे. इसी कड़ी में हरिद्वार के रोशनाबाद स्पोर्ट्स स्टेडियम में हॉकी, कुश्ती और कबड्डी के मैच होने प्रस्तावित हैं. इन्हीं खेलों की तैयारी में इन दिनों राज्य के खिलाड़ी कैंप में अभ्यास कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:

Last Updated : Jan 6, 2025, 1:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.