ETV Bharat / sports

उत्तराखंड में जहां होने हैं नेशनल गेम्स के इवेंट, कैसी है वहां तैयारी? देखें ये ग्राउंड रिपोर्ट - 38TH NATIONAL GAMES

उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन 3 हफ्ते बाद होना है. ईटीवी भारत ने कॉम्पिटिशन इवेंट्स वेन्यू का जायजा लिया.

38TH NATIONAL GAMES
नेशनल गेम्स की तैयारियों का रियलिटी चेक (PHOTO-ETV Bharat SPORTS)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : 24 hours ago

Updated : 20 hours ago

देहरादून (धीरज सजवाण): उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों को लेकर सरकार पूरे जोर-शोर से दम भर रही है. लेकिन ग्राउंड पर क्या स्थिति है? यह जानने के लिए ETV BHARAT ने देहरादून में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज जहां सबसे ज्यादा नेशनल गेम्स के इवेंट होने हैं, में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

उत्तराखंड में 21 दिन बाद 38वें राष्ट्रीय खेलों की शुरुआत होनी है. लेकिन ज्यादातर ग्राउंड्स पर अभी काम चल रहा है. कोई भी ग्राउंड ऐसा नहीं है, जहां पर काम पूरा हो चुका हो. 38वें राष्ट्रीय खेलों के इवेंट उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, शिवपुरी, ऋषिकेश, कोटी कॉलोनी टिहरी, रुद्रपुर, खटीमा, भीमताल, हल्द्वानी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और टनकपुर में होने हैं. वहीं 38वें राष्ट्रीय खेलों के सबसे ज्यादा 16 इवेंट्स देहरादून में होने हैं. देहरादून में होने वाले गेम्स में आर्चरी, एथलेटिक्स, रग्बी, वेटलिफ्टिंग, जूडो, बास्केटबॉल, जिमनास्टिक, नेटबॉल, वुशु, लॉन बॉल, शूटिंग, टेनिस, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, स्क्वॉश, और गोल्फ होना है.

ग्राउंड रिपोर्ट में देखिए नेशनल गेम्स के इवेंट्स की तैयारी. (VIDEO-ETV Bharat)

एथलेटिक ट्रैक पर अभी तक नहीं बिछी सिंथेटिक लेयर: राष्ट्रीय खेलों के सबसे महत्वपूर्ण एथलेटिक इवेंट्स का वेन्यू अभी तैयार नहीं है. गेम टेक्निकल कंडक्ट कमेटी (GTCC) के निरीक्षण में फेल हुए एथलेटिक्स ग्राउंड पर बिछाई जा रही सिंथेटिक लेयर का निर्माण कार्य अभी भी जारी है.

38TH NATIONAL GAMES
देहरादून में नेशनल गेम्स के तहत होने खेलों की सूची. (PHOTO-ETV Bharat)

बता दें कि सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक को पूरी गुणवत्ता के साथ निर्माण करने में कम से कम 2 महीने का समय लगता है. लेकिन आनन-फानन में खेल विभाग द्वारा आखिरी समय में केवल 45 दिनों के भीतर उत्तराखंड पेयजल निगम को एथलेटिक ट्रैक को दोबारा से निर्माण करने का समय दिया गया. हालांकि, अभी इस एथलेटिक ट्रैक पर निर्माण कार्य जारी है. लेकिन निर्माण में मौसम भी एक बड़ी चुनौती बना हुआ है.

38TH NATIONAL GAMES
ऋषिकेश में होने वाले खेलों की सूची (PHOTO-ETV Bharat)

हाल ही में आरटीआई एक्टिविस्ट को मिली सूचना के अनुसार, इसी ट्रैक पर साल 2022 में तकरीबन ढाई करोड़ की लागत से सिंथेटिक लेयर बिछाई गई थी. लेकिन GTCC के इंस्पेक्शन में इसे उपयोगी नहीं पाया गया. जिसके बाद एक बार फिर से खेल विभाग द्वारा आनन-फानन में ट्रैक का निर्माण किया जा रहा है.

38TH NATIONAL GAMES
हरिद्वार में हॉकी के साथ ये गेम्स होंगे (PHOTO-ETV Bharat)

शूटिंग रेंज पर भी काम बाकी: देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर में 38वें राष्ट्रीय खेलों की शूटिंग प्रतियोगिता भी होनी है. जिसके लिए 10 मीटर, 25 मीटर, 50 मीटर और 100 मीटर के अलग-अलग सेक्शन बनाए जाने हैं. लेकिन अभी तक यह तैयार नहीं है. जबकि यहां पर अभी चेयर्स लगाने का काम बाकी है. वहीं कई निर्माण कार्य भी अधूरे हैं. इसके अलावा शूटिंग रेंज में कई ऐसे ढांचों का निर्माण है जो अभी बाकी है. शूटिंग प्रतियोगिता स्पोर्ट्स कॉलेज में 29 जनवरी से 6 फरवरी तक होनी है.

38TH NATIONAL GAMES
टिहरी में होंगे ये गेम्स (PHOTO-ETV Bharat)

भागीरथी हॉल और खेल सचिवालय पर अब निर्माण शुरू: वहीं इसके अलावा रायपुर महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज जहां पर 38वें राष्ट्रीय खेलों के ज्यादातर इवेंट्स होने हैं, वहां पर बनाए गए नवनिर्मित भागीरथी हॉल में बास्केटबॉल और जिमनास्टिक के इवेंट होने हैं. लेकिन यहां पर भी अभी निर्माण कार्य बाकी है. नेशनल गेम्स के भागीरथी हॉल में होने वाले इवेंट 28 जनवरी से 3 फरवरी तक होने हैं. लेकिन अभी भी यहां दर्शक दीर्घा बनाने का काम जारी है. जिसमें कई पक्के निर्माण भी हैं.

वहीं राष्ट्रीय खेलों की पूरी रणनीति तैयार करने वाले मुख्य स्थान राष्ट्रीय खेल सचिवालय की मुख्य सड़क भी लंबे समय से खराब पड़ी है. जिस पर अब जाकर मरम्मत का काम शुरू हुआ है.

38TH NATIONAL GAMES
हल्द्वानी में इन खेलों के साथ ही समापन समारोह भी होगा (PHOTO-ETV Bharat)

15 जनवरी तक सभी काम पूरे करने का दावा: राष्ट्रीय खेलों की इन तमाम अधूरी तैयारियों पर विशेष प्रमुख खेल सचिव अमित सिन्हा का कहना है कि, यह सभी आखिरी चरण के काम हैं जो कि खेल शुरू होने से पहले पूरे कर दिए जाएंगे. उन्होंने दावा किया कि 15 जनवरी तक यह सभी काम पूरे कर दिए जाएंगे. आखिरी दौर के यह सभी काम इवेंट के साथ-साथ भी चलते रहेंगे.

38TH NATIONAL GAMES
रुद्रपुर में ये खेल आयोजित होंगे (PHOTO-ETV Bharat)

बता दें कि 38वें राष्ट्रीय खेलों में प्रस्तावित 34 में से अभी 28 खेलों के डायरेक्टर ऑफ कंपटीशन यानी DOC आई है. जबकि 6 खेल जिसमें की ताइक्वांडो, हैंडबॉल, वॉलीबॉल, गोल्फ, मल्लखंब और योगासन के DOC अब तक नहीं आए हैं. इन खेलों पर लगातार संशय बना हुआ है.

38TH NATIONAL GAMES
अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और टनकपुर में होने वाले गेम्स (PHOTO-ETV Bharat)

ये भी पढ़ेंः

देहरादून (धीरज सजवाण): उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों को लेकर सरकार पूरे जोर-शोर से दम भर रही है. लेकिन ग्राउंड पर क्या स्थिति है? यह जानने के लिए ETV BHARAT ने देहरादून में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज जहां सबसे ज्यादा नेशनल गेम्स के इवेंट होने हैं, में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

उत्तराखंड में 21 दिन बाद 38वें राष्ट्रीय खेलों की शुरुआत होनी है. लेकिन ज्यादातर ग्राउंड्स पर अभी काम चल रहा है. कोई भी ग्राउंड ऐसा नहीं है, जहां पर काम पूरा हो चुका हो. 38वें राष्ट्रीय खेलों के इवेंट उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, शिवपुरी, ऋषिकेश, कोटी कॉलोनी टिहरी, रुद्रपुर, खटीमा, भीमताल, हल्द्वानी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और टनकपुर में होने हैं. वहीं 38वें राष्ट्रीय खेलों के सबसे ज्यादा 16 इवेंट्स देहरादून में होने हैं. देहरादून में होने वाले गेम्स में आर्चरी, एथलेटिक्स, रग्बी, वेटलिफ्टिंग, जूडो, बास्केटबॉल, जिमनास्टिक, नेटबॉल, वुशु, लॉन बॉल, शूटिंग, टेनिस, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, स्क्वॉश, और गोल्फ होना है.

ग्राउंड रिपोर्ट में देखिए नेशनल गेम्स के इवेंट्स की तैयारी. (VIDEO-ETV Bharat)

एथलेटिक ट्रैक पर अभी तक नहीं बिछी सिंथेटिक लेयर: राष्ट्रीय खेलों के सबसे महत्वपूर्ण एथलेटिक इवेंट्स का वेन्यू अभी तैयार नहीं है. गेम टेक्निकल कंडक्ट कमेटी (GTCC) के निरीक्षण में फेल हुए एथलेटिक्स ग्राउंड पर बिछाई जा रही सिंथेटिक लेयर का निर्माण कार्य अभी भी जारी है.

38TH NATIONAL GAMES
देहरादून में नेशनल गेम्स के तहत होने खेलों की सूची. (PHOTO-ETV Bharat)

बता दें कि सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक को पूरी गुणवत्ता के साथ निर्माण करने में कम से कम 2 महीने का समय लगता है. लेकिन आनन-फानन में खेल विभाग द्वारा आखिरी समय में केवल 45 दिनों के भीतर उत्तराखंड पेयजल निगम को एथलेटिक ट्रैक को दोबारा से निर्माण करने का समय दिया गया. हालांकि, अभी इस एथलेटिक ट्रैक पर निर्माण कार्य जारी है. लेकिन निर्माण में मौसम भी एक बड़ी चुनौती बना हुआ है.

38TH NATIONAL GAMES
ऋषिकेश में होने वाले खेलों की सूची (PHOTO-ETV Bharat)

हाल ही में आरटीआई एक्टिविस्ट को मिली सूचना के अनुसार, इसी ट्रैक पर साल 2022 में तकरीबन ढाई करोड़ की लागत से सिंथेटिक लेयर बिछाई गई थी. लेकिन GTCC के इंस्पेक्शन में इसे उपयोगी नहीं पाया गया. जिसके बाद एक बार फिर से खेल विभाग द्वारा आनन-फानन में ट्रैक का निर्माण किया जा रहा है.

38TH NATIONAL GAMES
हरिद्वार में हॉकी के साथ ये गेम्स होंगे (PHOTO-ETV Bharat)

शूटिंग रेंज पर भी काम बाकी: देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर में 38वें राष्ट्रीय खेलों की शूटिंग प्रतियोगिता भी होनी है. जिसके लिए 10 मीटर, 25 मीटर, 50 मीटर और 100 मीटर के अलग-अलग सेक्शन बनाए जाने हैं. लेकिन अभी तक यह तैयार नहीं है. जबकि यहां पर अभी चेयर्स लगाने का काम बाकी है. वहीं कई निर्माण कार्य भी अधूरे हैं. इसके अलावा शूटिंग रेंज में कई ऐसे ढांचों का निर्माण है जो अभी बाकी है. शूटिंग प्रतियोगिता स्पोर्ट्स कॉलेज में 29 जनवरी से 6 फरवरी तक होनी है.

38TH NATIONAL GAMES
टिहरी में होंगे ये गेम्स (PHOTO-ETV Bharat)

भागीरथी हॉल और खेल सचिवालय पर अब निर्माण शुरू: वहीं इसके अलावा रायपुर महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज जहां पर 38वें राष्ट्रीय खेलों के ज्यादातर इवेंट्स होने हैं, वहां पर बनाए गए नवनिर्मित भागीरथी हॉल में बास्केटबॉल और जिमनास्टिक के इवेंट होने हैं. लेकिन यहां पर भी अभी निर्माण कार्य बाकी है. नेशनल गेम्स के भागीरथी हॉल में होने वाले इवेंट 28 जनवरी से 3 फरवरी तक होने हैं. लेकिन अभी भी यहां दर्शक दीर्घा बनाने का काम जारी है. जिसमें कई पक्के निर्माण भी हैं.

वहीं राष्ट्रीय खेलों की पूरी रणनीति तैयार करने वाले मुख्य स्थान राष्ट्रीय खेल सचिवालय की मुख्य सड़क भी लंबे समय से खराब पड़ी है. जिस पर अब जाकर मरम्मत का काम शुरू हुआ है.

38TH NATIONAL GAMES
हल्द्वानी में इन खेलों के साथ ही समापन समारोह भी होगा (PHOTO-ETV Bharat)

15 जनवरी तक सभी काम पूरे करने का दावा: राष्ट्रीय खेलों की इन तमाम अधूरी तैयारियों पर विशेष प्रमुख खेल सचिव अमित सिन्हा का कहना है कि, यह सभी आखिरी चरण के काम हैं जो कि खेल शुरू होने से पहले पूरे कर दिए जाएंगे. उन्होंने दावा किया कि 15 जनवरी तक यह सभी काम पूरे कर दिए जाएंगे. आखिरी दौर के यह सभी काम इवेंट के साथ-साथ भी चलते रहेंगे.

38TH NATIONAL GAMES
रुद्रपुर में ये खेल आयोजित होंगे (PHOTO-ETV Bharat)

बता दें कि 38वें राष्ट्रीय खेलों में प्रस्तावित 34 में से अभी 28 खेलों के डायरेक्टर ऑफ कंपटीशन यानी DOC आई है. जबकि 6 खेल जिसमें की ताइक्वांडो, हैंडबॉल, वॉलीबॉल, गोल्फ, मल्लखंब और योगासन के DOC अब तक नहीं आए हैं. इन खेलों पर लगातार संशय बना हुआ है.

38TH NATIONAL GAMES
अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और टनकपुर में होने वाले गेम्स (PHOTO-ETV Bharat)

ये भी पढ़ेंः

Last Updated : 20 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.