देहरादून : उत्तराखंड महिला प्रीमियर लीग का पहला मैच बारिश के कारण रद्द होने के बाद आज खेला गया. इस मुकाबले में फाइनल ले लिए मसूरी और नैनीताल दोनो महिला क्रिकेट टीम के लिए बड़ी चुनौती थी. मंगलवार को महिला लीग का पहला मुकाबला रद्द होने के बाद आज जीतने वाली टीम को डायरेक्ट फाइनल में एंट्री मिलनी थी. इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए, नैनीताल एसजी पाइपर्स ने बल्ले और गेंद दोनों से अपना दबदबा दिखाया और मसूरी थंडर्स को 7 विकेट से हराया.
पहली पारी में मसूरी थंडर्स द्वारा दिए 97 रन का पीछा करते हुए, नैनीताल एसजी पाइपर्स की ओपनर बल्लेबाजों ने अपनी टीम को ठोस शुरुआत दिलाई. जहां मनीषा प्रधान ने पारी को संभाला, वहीं उनकी साथी मेघा सैनी ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की. दोनों ने 40 रन की साझेदारी की, इसके बाद मेघा सैनी का महत्वपूर्ण विकेट गिरा, जिन्होंने 18 गेंदों में 26 रन की तेज पारी खेली.
हालांकि, मेघा के आउट होने के बावजूद, नैनीताल एसजी पाइपर्स की लक्ष्य पर पकड़ बनी रही. मनीषा प्रधान और नंबर 4 बल्लेबाज दीपिका चंद ने पारी को संभालते हुए टीम को जीत की ओर ले जाने की जिम्मेदारी ली. दीपिका चंद 26 गेंदों में 23 रन बनाकर मनीषा प्रधान के साथ 33 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी करने के बाद आउट हो गईं. कुछ ही गेंदों बाद, नैनीताल एसजी पाइपर्स ने तीन ओवर शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया. मनीषा प्रधान 37 गेंदों में नाबाद 31 रन बनाकर क्रीज पर डटी रहीं.