दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

यश गर्ग और जीशान अंसारी की आंधी में उड़ी गोरखपुर लायंस, मेरठ मावरिक्स ने धमाकेदार जीत से टॉप पर बनाई जगह - UP T20 League 2024 - UP T20 LEAGUE 2024

UP T20 League 2024: रिंकू सिंह की कप्तानी वाली मेरठ मावरिक्स ने शानदार मैच में गोरखपुर लायंस को 48 रनों से धूल चटा दी. इस जीत के बाद रिंकू की टीम 8 अंकों के साथ नंबर 1 पर पहुंच चुकी है. इस मैच में यश गर्ग और जीशान अंसारी ने गेंद से मचाया धमाल है. पढ़िए पूरी खबर..

UP T20 LEAGUE 2024
यूपी टी20 लीग 2024 (ETV Bharat)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 31, 2024, 9:17 PM IST

Updated : Aug 31, 2024, 10:34 PM IST

लखनऊ: यूपी टी20 लीग 2024 में चार मैचों में अपनी चौथी जीत पक्की करते हुए मेरठ मावरिक्स 8 अंकों के शीर्ष पर कायम है. लगातार हार से परेशान गोरखपुर लायंस को यश गर्ग और जीशान अंसारी की स्पिनिंग जोड़ी के बुने जाल के सामने संघर्ष करना पड़ा. इन दोनों ने मिलकर 8 ओवर में 6 विकेट 31 रन देकर लिए. इस मैच में मेरठ मावरिक्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 164 रन बनाए. गोरखपुर लायंस 19.1 ओवर में 116 रनों पर ऑलआउट हो गई और 48 रन से मैच हार गई.

यश गर्ग और जीशान अंसारी ने मचाया धमाल
लायंस ने अच्छी शुरुआत करते हुए पावरप्ले में जरूरी लक्ष्य हासिल कर लिया है. उन्होंने पांचवें ओवर में यशु को खो दिया थ. गोरखपुर ने छह ओवरों को 45/1 पर समाप्त कर दिया था. इसके बाद में मेरठ मावरिक्स ने गर्ग और अंसारी के माध्यम से मैच को वापस अपनी ओर खींच लिया. गर्ग ने अपने पहले ओवर में पांच रन दिए और विशाल चौधरी को आउट किया. जीशान अंसारी ने अगले दो ओवर में से सिर्फ नौ रन दिए.

माधव कौशिक (ETV Bharat)

उन्होंने सबसे पहले अपने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर सिद्धार्थ सरवन यादव को कैच आउट कराया. दो गेंद बाद गर्ग ने अमित पचरा को एलबीडब्ल्यू आउट किया और ओवर मेडन के रूप में समाप्त किया. जब लायंस की आधी टीम पवेलियन लौट गई तब रन रेट की दर लगभग 13 रन प्रति ओवर हो गई, तब कप्तान अक्षदीप नाथ को एक शानदार पारी खेलने की जरूरत थी. मगर ऐसा नहीं हो सका है और उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ गया.

माधव कौशिक ने मेरठ के लिए बल्ले से बिखेरा जलवा
इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेरठ की शुरुआत अच्छी नहीं रही. स्वास्तिक चिकारा अंकित राजपुर के बाउंसर पर शून्य पर आउट हो गए और दूसरे सलामी बल्लेबाज अक्षय दुबे पावरप्ले के अंतिम ओवर में आउट होने से पहले केवल आठ रन ही बना सके. स्थिति और भी गंभीर होती यदि माधव कौशिक का आक्रामक प्रदर्शन न होता. कौशिक, जो मेरठ की पिछली जीत में भी मुख्य खिलाडियों से एक थे, उन्होंने 28 गेंदों में 47 रन में तीन छक्के और पांच चौके लगाए. कप्तान रिंकू बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए.

बता दें कि 12वें ओवर में मेरठ का स्कोर 83/5 था और ऐसा लग रहा था कि स्कोर से नीचे गिरने का खतरा है. रिंकू असफल होने के बावजूद मेरठ मावरिक्स ने अंतिम छह ओवरों में 68 रन बनाए. इस मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए यश गर्ग को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.

ये खबर भी पढ़ें : यूपी टी20 लीग में जमकर चला रिंकू सिंह बल्ला, जीशान की शानदार गेंदबाजी से मेरठ ने कानपुर को हराया
Last Updated : Aug 31, 2024, 10:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details