बेंगलुरु : महिला प्रीमियर लीग (WPL 2025) में 24 फरवरी को खेले गए रोमांचक मुकाबले में यूपी वारियर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को सुपर ओवर में हरा दिया. डब्ल्यूपीएल के इतिहास में पहली बार मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ. सोफी एक्लेस्टोन ने पहले शानदार बल्लेबाजी और फिर शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन से यूपी वॉरियर्स की जीत में अहम भूमिका निभाई.
पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए. जवाब में यूपी वारियर्स ने भी इतने ही रन बनाए और मैच सुपर ओवर में चला गया.
यूपी वॉरियर्स ने सुपर ओवर जीतकर रचा इतिहास
20-20 ओवर के खेल के बाद स्कोर लेवल होने के बाद यूपी योद्धा ने सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 रन बनाए. जवाब में आरसीबी की टीम स्मृति मंधाना और ऋचा घोष के साथ उतरी लेकिन एक्लेस्टोन की सटीक गेंदबाजी के सामने केवल 4 रन ही बना सकी, जिससे यूपी वॉरियर्स को जीत मिली. इस जीत के साथ यूपी वॉरियर्स ने डब्ल्यूपीएल 2025 में जोरदार वापसी की और सोफी एक्लेस्टोन ने साबित कर दिया कि वह दबाव में भी मैच विनर हैं.