शहडोल: मेंस T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के चैंपियन बनने के बाद अब सबकी नजर महिला T20 वर्ल्ड कप में है. जिसकी शुरुआत 3 अक्टूबर से होने जा रही है. महिला T20 वर्ल्ड कप की मेजबानी इस बार यूएई कर रहा है. भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने हुंकार भी भरी है कि इस बार T20 वर्ल्ड कप जीतने का शानदार मौका है. उनकी टीम मजबूत है. इस बार के T20 वर्ल्ड कप में मध्य प्रदेश के क्रिकेट प्रेमियों की नजर टीम के प्रदर्शन पर तो रहेगी ही साथ ही अपने प्रदेश के इस खिलाड़ी के खेल पर भी रहेगी क्योंकि एमपी से इकलौती क्रिकेटर हैं जो इस T20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल हैं.
एमपी की पूजा पर नजर
महिला T20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए जो भारतीय महिला टीम यूएई गई है उसमें मध्य प्रदेश की पूजा वस्त्रकार भी शामिल हैं. पूजा वस्त्रकार मध्य प्रदेश के शहडोल जिले की रहने वाली हैं और पिछले कई साल से भारतीय महिला टीम से खेल रही हैं. टीम में जो मीडियम पेसर शामिल हैं उनमें पूजा सबसे सीनियर हैं. इस बार के वर्ल्ड कप में इनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.
टीम की सीनियर मीडियम पेसर
पूजा वस्त्रकार अब टीम की सीनियर खिलाड़ियों में से एक हैं. पिछले कई साल से भारतीय महिला टीम से खेल रही हैं और वर्तमान में मीडियम पेसर में सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं. उनको पिछले कुछ साल से बतौर ओपनर गेंदबाज इस्तेमाल किया जा रहा है और उनके गेंदबाजी स्किल पर लगातार काम भी किया जा रहा है. पूजा वस्त्रकार का यह दूसरा T20 वर्ल्ड कप होगा इसके अलावा एक बार वो वनडे वर्ल्ड कप भी खेल चुकी हैं. ऐसे में उनके पास भी अब अच्छा खासा अनुभव है जो इस बार टीम के लिए काम आ सकता है.
'टीम के लिए पूजा बनेंगी की फैक्टर'
पूजा वस्त्रकार के शुरुआती कोच रहे आशुतोष श्रीवास्तव बताते हैं कि "इस बार पूजा टीम के लिए की फैक्टर साबित होंगी या यूं कहें कि एक बड़ी ट्रंप कार्ड बन सकती हैं और उसकी वजह यह है की तैयारी के लिए इस बार पूजा वस्त्रकार को टाइम अच्छा मिल गया है. एनसीए में भी काफी समय तक रही हैं, जो उनके लिए काफी फायदेमंद रहेगा."
आशुतोष श्रीवास्तव ने बताया कि "हाल ही में जब मेरी बात पूजा वस्त्रकार से हो रही थी तो उन्होंने बताया भी था कि उनकी ट्रेनिंग बहुत अच्छी चल रही है, दो-तीन दिन घर भी आई थी जहां उन्हें पूरा रेस्ट मिला है. यहां कोई भाग दौड़ नहीं थी मानसिक तौर पर भी इस बार काफी स्ट्रांग समझ आ रही हैं. इस बार पूरी तरह से फिट भी हैं, और जब खिलाड़ी का फिटनेस लेवल अच्छा होता है तो उसका खेल भी शानदार होता है."
'हार्दिक का काम कर सकती हैं पूजा'
पूजा के शुरुआती कोच आशुतोष श्रीवास्तवकहते हैं कि "जो काम मेंस वर्ल्ड T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए हार्दिक पांड्या ने किया, कुछ ऐसा ही काम इस बार के महिला T20 वर्ल्ड कप में पूजा वस्त्रकार कर सकती हैं. पूजा वस्त्रकार एक अच्छी पेसर गेंदबाज तो हैं ही, साथ ही साथ वो बल्लेबाजी भी अच्छी कर लेती हैं, एक अच्छी ऑलराउंडर हैं. जब भी उन्हें भारतीय टीम से भी बल्लेबाजी का जितना भी मौका मिला है उसमें उन्होंने खुद को साबित भी किया है. पूजा वस्त्रकार लंबे और बड़े शॉट लगाने में माहिर हैं और T20 क्रिकेट में यही तो चाहिए. कुल मिलाकर देखा जाए तो पूजा वस्त्रकार इस बार भारतीय महिला टीम के लिए हार्दिक पांड्या का रोल अदा करने में सक्षम हैं."