नई दिल्ली :अंडर 19 विश्व कप के पहले सेंमीफाइनल में भारत ने अफ्रीका को 2 विकेट से रौंदकर फाइनल में पहले ही प्रवेश कर लिया है. लेकिन, 11 फरवरी को फाइनल मुकाबले में भारत के सामने कौन सी टीम होगी इसका पता आज शाम तक चल जाएगा. अंडर 19 विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल आज पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले में जीतने वाली टीम 11 फरवरी को भारत के साथ विश्व कप 2024 की ट्रॉफी के लिए लड़ेगी.
अंडर 19 विश्व कप के सेमीफाइनल 2 में वैसे तो दोनों टीमें मजबूत हैं. पाकिस्तान के गेंदबाजी अटैक के सामने किसी भी टीम ने अब तक 200 का आंकड़ा पार नहीं किया है. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज उबेद शाह का मानना है यह पाकिस्तान के लिए सकारात्मक चीज है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया भी कम मजबूत टीम नही है उसका भी गेंदबाजी अटैक काफी दमदार है.
दोनों टीमों ने इस टूर्नामेंट में अब तक एक भी मैच नहीं हारा है. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले गए सुपर सिक्स के आखिरी मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकला था. अब दूसरे सेमीफाइनल में विरोधी टीम को रौंदकर फाइनल में कौन पहुंचता है यह देखना दिलचस्प होगा. भारतीय फैंस चाहते हैं कि फाइनल मुकाबले में भारत के सामने पाकिस्तान की टीम हो और, दो परस्पर विरोधी टीमों के बीच एक बार फिर फाइनल मुकाबला देखने को मिले. अगर ऐसा होता है तो 18 साल बाद दोनों टीमें खिताब के लिए जंग करेंगी.