नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट टीम ने अंडर 19 विश्व कप 2024 के अपने दूसरे ग्रुप मैच में धमाकेदार जीत हासिल की है. भारत ने आयरलैंड के 201 रनों के बड़े अंतर से धूल चटा दी है. इस मैच में भारत की जीत के हीरो मुशीर खान और नमन तिवारी रहे, जहां मुशीन ने बल्ले से धमाकेदार शतक लगाया तो वहीं, नमन ने गेंद से विरोधी बल्लेबाजों के होश उड़ा दिए. इस मैच भारत ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 301 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड की टीम 29.4 ओवर में 100 रनों पर ढेर हो गई और 201 रनों से मैच हार गई.
भारत की पारी - 301/7
भारत के लिए मुशीर खान और कप्तान उदय सहारन ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उदय सहारन ने 84 गेंदों में 75 रनों की पारी खेली. तो वहीं ऑलराउंडर मुशीर खान ने106 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्कों की मदद से 118 रन बनाए और अपनी टीम को 301 रनों तक पहुंचा दिया. आयरलैंड की तरफ से ओलिवर रिले ने 3 और जॉन मैकनेली ने 2 विकेट हासिल किए.