दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अंडर-19 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम का धमाकेदार प्रदर्शन जारी, इन खिलाड़ियों का दिखा जलवा - Indian Cricket Team

भारतीय क्रिकेट टीम ने उदय सहारन की कप्तनी में अपने पहले ग्रुप स्टेज मैच में बांग्लादेश को 84 रनों से हराया था. इसके बाद धमाकेकदार प्रदर्शन करते हुए दूसरे मैच में आयरलैंड को 201 रनों से करारी मात दी है.

Team India
टीम इंडिया

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 26, 2024, 10:11 AM IST

नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट टीम ने अंडर 19 विश्व कप 2024 के अपने दूसरे ग्रुप मैच में धमाकेदार जीत हासिल की है. भारत ने आयरलैंड के 201 रनों के बड़े अंतर से धूल चटा दी है. इस मैच में भारत की जीत के हीरो मुशीर खान और नमन तिवारी रहे, जहां मुशीन ने बल्ले से धमाकेदार शतक लगाया तो वहीं, नमन ने गेंद से विरोधी बल्लेबाजों के होश उड़ा दिए. इस मैच भारत ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 301 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड की टीम 29.4 ओवर में 100 रनों पर ढेर हो गई और 201 रनों से मैच हार गई.

भारत की पारी - 301/7
भारत के लिए मुशीर खान और कप्तान उदय सहारन ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उदय सहारन ने 84 गेंदों में 75 रनों की पारी खेली. तो वहीं ऑलराउंडर मुशीर खान ने106 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्कों की मदद से 118 रन बनाए और अपनी टीम को 301 रनों तक पहुंचा दिया. आयरलैंड की तरफ से ओलिवर रिले ने 3 और जॉन मैकनेली ने 2 विकेट हासिल किए.

आयरलैंड की पारी - 100/10
आयरलैंड भारत से मिले 302 रनों के लक्ष्य का पीछा हुए पूरी तरह फेल हो गए और सिर्फ 100 रनों पर पूरी टीम ऑलआउट हो गई. आयरलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन 27 रन डेनिल फॉर्किंने बनाए. भारत के लिए नमन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज तिवारी ने बेहतरीन गेंदबाजी की और सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए. उनके पिछले मैच के हीरो सोम्य कुमार पांडे ने भी 3 विकेट हासिल किए.

अब तक टीम इंडिया ने अंडर 19 विश्व कप में केवल 2 मैच खेले हैं और उसे दोनों मैचों में धमाकेदार जीत मिली है. पहले मैच में भारत ने बांग्लादेश को 84 रनों से हराया था.

ये खबर भी पढ़ें :जानिए बांग्लादेश के खिलाफ धमाल मचाने वाले सौम्य कुमार पांडे और मुशीर खान से जुड़ी ये दिलचस्प बातें

ABOUT THE AUTHOR

...view details