नई दिल्ली:ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का पहला मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता था. अब ऑस्ट्रेलिया की टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ 25 जनवरी से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले एक बड़ा झटका लगा है. ऑस्ट्रेलिया के लिए पहले मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रेविस हेड को कोरोना हो गया है. इसके बाद वो दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, कोविड पॉजिटिव हुआ ये खतरनाक बल्लेबाज - AUS vs WI Test
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज कोविड पॉजिटिव पाया गया है. टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच 25 जनवरी से खेलना है उससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया को ये बड़ा झटका लग गया है.
Published : Jan 22, 2024, 1:32 PM IST
|Updated : Jan 22, 2024, 3:17 PM IST
मीडिया रिपोर्ट की माने तो ट्रेविस हेड ने की रिपोर्ट्स कोविड 19 पॉजिटिव आईं है. उनका टेस्ट किया गया था जिसके बाद अब वो कोविड की चपेट में आ गए हैं. ये ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए दूसरे टेस्ट मैच से पहले बड़ा झटका है. हेड ने पहले मैच की पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली थी. उन्होंने 134 गेंदों में 12 चौके और 3 छक्कों के साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ 119 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 88.81 का रहा था.
ट्रेविस हेड ऑस्ट्रेलिया के लिए सभी फॉर्मेट में पिछले काफी समय में अहम खिलाड़ी बनकर उभरे हैं. उन्होंने आईसीसी विश्व कप 2023 के फाइनल में भी भारत के खिलाफ शतकीय पारी खेल ऑस्ट्रेलिया को खिताब दिलाया था. अब उनकी कोविड पॉजिटिव होने की खबरों ने उनके फैंस का दिल भी तोड़ दिया है. अब वो इस घरेलू सीरीज में ठीक होकर कब तक वापसी करते हैं ये तो आने वाला समय ही बताएगा.