दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

AMU के तीन घुड़सवारों का राष्ट्रीय घुड़सवारी चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन, वीसी ने दी बधाई - AMU RIDING CLUB

AMU राइडिंग क्लब के तीन राइडर्स- कैप्टन मोहम्मद उमैर खान, अम्मार सलमान और कृष्णकांत ने राष्ट्रीय घुड़सवारी चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

AMU के तीन घुड़सवारों का राष्ट्रीय घुड़सवारी चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन
AMU के तीन घुड़सवारों का राष्ट्रीय घुड़सवारी चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन (Etv Bharat)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Dec 12, 2024, 5:18 PM IST

नई दिल्ली: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) राइडिंग क्लब ने क्षेत्रीय घुड़सवारी लीग में चमक बिखेरी. कोच इमरान खान के मार्गदर्शन में, टीम ने उल्लेखनीय कौशल, अनुशासन और दृढ़ता का प्रदर्शन किया, जिससे देश के अग्रणी घुड़सवारी क्लबों में उनकी स्थिति मजबूत हुई.

कैप्टन मोहम्मद उमैर खान को स्वर्ण पदक
एएमयु राइडिंग क्लब के कैप्टन मोहम्मद उमैर खान गुरुकुल, गाजियाबाद में आयोजित राष्ट्रीय क्वालीफायर टेंट पेगिंग चैंपियनशिप में स्टार परफॉर्मर के रूप में उभरे, उन्होंने स्वर्ण पदक जीता और एएमयू दल में सर्वोच्च स्कोरर के रूप में पहचान बनाई. उनके शानदार प्रदर्शन ने उनके साथियों अम्मार सलमान और कृष्ण कांत के लिए रास्ता तैयार किया, जिन्होंने असाधारण कौशल का प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर अपनी जगह पक्की की.

उत्तर प्रदेश राज्य टेंट पेगिंग चैंपियनशिप में, मोहम्मद उमैर खान ने व्यक्तिगत लांस श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता, जबकि कृष्णकांत ने उसी स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया. इसके अलावा, गाजियाबाद हॉर्स शो टेंट पेगिंग प्रतियोगिता में, मोहम्मद उमैर खान ने व्यक्तिगत तलवार श्रेणी में कांस्य पदक अपने नाम किया.

एएमयू कुलपति ने टीम सदस्यों को दी बधाई
एएमयू की कुलपति प्रोफेसर नईमा खातून ने टीम सदस्यों को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी और उनके समर्पण की सराहना की और उन्हें विश्वविद्यालय को सम्मान दिलाते रहने के लिए प्रोत्साहित किया. राइडिंग क्लब के अध्यक्ष प्रोफेसर वासिफ एम. अली और गेम्स कमेटी के सचिव प्रोफेसर एस. अमजद अली रिजवी ने टीम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए पूरा सहयोग दिया. भविष्य में टीम दूसरी राष्ट्रीय क्वालीफायर चैंपियनशिप के लिए तैयारी कर रही है.

लीगढ़ में भारत का सबसे पुराना हॉर्स राइडिंग क्लब
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भारत का सबसे पुराना हॉर्स राइडिंग क्लब है. यह क्लब अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में स्थित है. इस हॉर्स राइडिंग क्लब की स्थापना 1883 में की गई थी. आज यहां छात्र और छात्राएं दोनों ही घुड़सवारी कला को सीख रहे हैं और मुकाबलों में भाग ले रहे हैं. इस क्लब के लगभग 20 घोड़े हैं जिनके के नाम उनकी पर्सनालिटी के हिसाब से रखा गया है.

एएमयु हॉर्स राइडिंग क्लब
एएमयु देश का सबसे पुराना इकलौता विश्वविद्यालय है, जहां हॉर्स राइडिंग क्लब है. इस क्लब के मेंबर सेना और विभिन्न प्रदेशों की पुलिस के साथ घुड़सवारी प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हैं. एएमयु के संस्थापक सर सैयद अहमद खान ने 1877 में अलीगढ़ में मोहम्मडन एंग्लो ओरिएंटल कॉलेज की स्थापना की थी. स्थापना के बाद से ही खेल-कूद के माहौल को बढ़ावा दिया जाने लगा था.

इसके बाद यहां सन 1883 में इस राइडिंग क्लब की स्थापना हुई थी. उस समय एएमयू में पढ़ने वाले नवाब खानदान के लोग राइडिंग करते थे. इसके बाद नवाब मोहम्मद इस्माइल खान ने कॉलेज को चार घोड़े दान किये थे. इसके साथ ही नवाब छतारी, नवाब पहासू, भीकमपुर स्टेट ने भी राइडिंग क्लब को वित्तीय सहायता दी थी. उस समय प्रधानाचार्य थ्योडोर मारीशन कॉलेज में घूमने के लिए घोड़ों का इस्तेमाल करते थे. आज यहां छात्र और छात्राएं दोनों ही घुड़सवारी कला को सीख रहे हैं और मुकाबलों में भाग ले रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details