दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2025 में कोहली की कप्तानी पर RCB के सीओओ ने दिया बड़ा बयान - RCB NEW CAPTAIN

आरसीबी के सीओओ ने एक इंटरव्यू में IPL 2025 सीजन के लिए नए कप्तान के बारे में बात की.

IPL 2025 में कोहली की कप्तानी पर RCB ने दिया बड़ा बयान
IPL 2025 में कोहली की कप्तानी पर RCB ने दिया बड़ा बयान (IANS PHOTO)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 4, 2025, 5:44 PM IST

Updated : Feb 4, 2025, 10:58 PM IST

हैदराबाद:रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) राजेश मेनन ने टीम के नए कप्तान के बारे में कुछ भी दावा करने से इनकार कर दिया लेकिन उन्होने यह भी कहा कि टीम का नेतृत्व करने में कई अनुभवी खिलाड़ी सक्षम हैं.

RCB सीओओ ने क्या कहा?
RCB सीओओ राजेश मेनन से इंडिया टुडे के साथ एक इंटरव्यू में सवाल पूछा गया कि आगामी IPL 2025 सीजन के दौरान किस क्रिकेट स्टार के टीम की कमान संभालने की संभावना है? जिसके जवाब में मेनन ने कहा कि इस बारे में बात करना जल्दबाजी होगी, इस टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं. इसलिए हमें मूल्यांकन करके निष्कर्ष पर पहुंचना होगा. हमें उस निष्कर्ष पर पहुंचने में ज्यादा समय नहीं लगेगा.

विराट कोहली फिर से आरसीबी के कप्तान होंगे
बता दें कि इससे पहले यह खबरें सामने आ रही थीं कि आरसीबी ने अपने नए कप्तान पर फैसला कर लिया है और विराट कोहली आईपीएल 2025 सीजन के लिए नए कप्तान के रूप में वापसी करने वाले हैं. लेकिन मेनन ने यह बात कहकर आरसीबी फैन्स मैं और भी रहस्य बढ़ा दिया कि, "फिलहाल, हमने कुछ भी तय नहीं किया है. हमारी टीम में कई लीडर हैं. हमने अभी तक इस पर विचार नहीं किया है कि हमें क्या करना है. हम जल्द विचार-विमर्श करेंगे और निष्कर्ष पर पहुंचेंगे.

विराट कोहली ने 2021 सीजन के बाद कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था
विराट कोहली ने 2013 से 2021 तक टीम का नेतृत्व किया और 2016 में फाइनल तक पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. लेकिन उन्होंने कार्यभार संबंधी चिंताओं का हवाला देते हुए 2021 सीजन के बाद कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि, टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से संन्यास लेने के बाद कोहली के पास अब आरसीबी में अतिरिक्त जिम्मेदारी संभालने की क्षमता हो सकती है.

एबी डिविलियर्स ने विराट कोहली को कप्तान बनाने का समर्थन किया
इंडियन प्रीमियर लीग के 2025 का सीजन 21 मार्च से शुरू होने वाला है और आरसीबी ने अभी तक अपने नए कप्तान का ऐलान नहीं किया है. वहीं आरसीबी के पूर्व बल्लेबाज और दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज एबी डिविलियर्स ने विराट कोहली को आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी का कप्तान बनाने का समर्थन किया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल की तीन मूल टीमों में से एक है, जिसने अभी तक आईपीएल का खिताब नहीं जीता है.

आरसीबी की टीम में बड़े खिलाड़ी शामिल
आरसीबी ने अपने पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस को रिटेन नहीं किया जिस की वजह से आरसीबी में कप्तानी को लेकर अभी तक अटकलें लगाई जा रही है. मेगा नीलामी में आरसीबी ने पावर-हिटर फिल साल्ट और टिम डेविड, ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या, अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेज़लवुड को अपनी टीम में शामिल किया.

आरसीबी के सीओओ राजेश मेनन ने यह भी कहा, 'मुझे लगता है कि हमारे पास सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है लेकिन आईपीएल 2025 में क्या होगा? हम नहीं जानते, यह 10 टीमों का टूर्नामेंट है, हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और फिर देखेंगे कि क्या होता है.'

IPL 2025 के लिए आरसीबी की पूरी टीम
विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, जोश हेज़लवुड, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, लियाम लिविंगस्टोन, रसिख डार, क्रुणाल पांड्या, सुयश शर्मा, जैकब बेथेल, टिम डेविड, देवदत्त पडिक्कल, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, लुंगी एनगिडी, स्वप्निल सिंह, मनोज भंडगे, स्वास्तिक चिकारा, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी.

ये भी पढ़ें

इन 4 आईपीएल टीमों का कौन बनेगा कप्तान, पंजाब किंग्स के बाद ये टीमें भी जल्द करेंगी ऐलान

Last Updated : Feb 4, 2025, 10:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details