दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

थाईलैंड मास्टर्स में भारतीय खिलाड़ियों का दिखा जलवा, श्रीकांत, मंजूनाथ और अश्मिता ने अगले दौर में बनाई जगह - Mithun Manjunath

भारत के बैडमिंटन प्लेयर्स का जलवा थाईलैंड मास्टर सुपर 300 में देखने को मिल रहा है. इंडिया के स्टार बैडमिंटन प्लेयर किदांबी श्रीकांत समते कई अन्य खिलाड़ियों ने सुपर 16 में अपनी जगह बना ली है.

किदांबी श्रीकांत
Srikanth Kidambi

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 1, 2024, 11:56 AM IST

Updated : Feb 2, 2024, 10:32 AM IST

नई दिल्ली: थाईलैंड मास्टर्स टूर्नामेंट में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों का जलवा बरकरार है. भारत के बैडमिंटर स्टार किदांबी श्रीकांत, मिथुन मंजूनाथ और अश्मिता चालिहा ने थाईलैंड मास्टर्स बीडब्ल्यूएफ सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले दौर में धमाकेदार खेल दिखाते हुए अगले दौर में जगह बना ली है. अब इन खिलाड़ियों की आज सुपर 16 में अग्निपरिक्षा होगी. आज मौका होगा कि ये सभी खिलाड़ी दूसरे दौर का अपना-अपना मैच जीतकर आगे बढ़े.

बधुवार को किदांबी श्रीकांत, मिथुन मंजूनाथ और अश्मिता चालिहा ने पहले राउंड में अपने मैच सीधे गेम में जीतकर दूसरे दौर में जगह बना ली थी. इसके साथ ही किरण जॉर्ज और समीर वर्मा को हार मिली. ये दोनों ही खिलाड़ी भारत की ओर से अगले दौर में जगह नहीं बना पाए हैं. भारत की ओर से मेंस सिंगल में किदांबी श्रीकांत, मिथुन मंजूनाथ और शंकर मुथुस्वामी ने अपने-अपने मैच जीते और किरण जॉर्ज और समीर वर्मा का हार मिली. तो वहीं वूमेंस सिंगल में मालविका बंसोड़ और अश्मिता चालिहा को जीत मिली. तो वहीं सामिया अपना मैच हार गई. पहले राउंड में जीतने वाले खिलाड़ी दूसरे राउंड के लिए आगे बढ़ गए हैं तो वहीं हारने वाले खिलाड़ी बाहर हो गए हैं.

श्रीकांत का मुकाबला चीनी ताइपे के वांग जू वेई से हुआ, जिसमें उन्होंने 22-20 से जीत दर्ज कर ली. मिथुन मंजूनाथ ने हांगकांग के जेसन गुणवान को 21-17, 21-8 से हराया. श्रीकांत और मिथुन मंजूनाथ के बीच अगले दौर का मैच होगा. शंकर मुथुसामी सुब्रमण्यम ने मलेशियाई शटलर लिओंग जून हाओ को 21-14, 21-17 से हरा दिया और अंतिम 16 में अपना स्थान पक्का किया. अब उनका अगला मैच चीनी ताइपे के लिन चुन-यी से होगा.किरण जॉर्ज ने चोट के कारण वॉकओवर 21-17 से हार मिली. उन्हें मैच से रिटायर होने पड़ा.

समीर वर्मा को हांगकांग के एनजी का लॉन्ग एंगस से 14-21, 18-21 से हार मिली. अश्मिता चालिहा ने मलेशिया की वोंग लिंग चिंग पर 21-10, 21-16 से जीत हासिल की और मालविका बंसोड़ ने पेरू के खिलाड़ी कैस्टिलो सालाजार को 22-20, 21-8 से हारा दिया. अब इन खिलाड़ियों के पास अगले दौर के अपने मैचों में जीत हासिल कर आगे बढ़ने का मौका होगा.

ये खबर भी पढ़ें :डब्ल्यूटीए मुंबई ओपन टेनिस चैंपियनशिप में भाग लेंगे 31 देशों के खिलाड़ी
Last Updated : Feb 2, 2024, 10:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details