नई दिल्ली: थाईलैंड मास्टर्स टूर्नामेंट में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों का जलवा बरकरार है. भारत के बैडमिंटर स्टार किदांबी श्रीकांत, मिथुन मंजूनाथ और अश्मिता चालिहा ने थाईलैंड मास्टर्स बीडब्ल्यूएफ सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले दौर में धमाकेदार खेल दिखाते हुए अगले दौर में जगह बना ली है. अब इन खिलाड़ियों की आज सुपर 16 में अग्निपरिक्षा होगी. आज मौका होगा कि ये सभी खिलाड़ी दूसरे दौर का अपना-अपना मैच जीतकर आगे बढ़े.
बधुवार को किदांबी श्रीकांत, मिथुन मंजूनाथ और अश्मिता चालिहा ने पहले राउंड में अपने मैच सीधे गेम में जीतकर दूसरे दौर में जगह बना ली थी. इसके साथ ही किरण जॉर्ज और समीर वर्मा को हार मिली. ये दोनों ही खिलाड़ी भारत की ओर से अगले दौर में जगह नहीं बना पाए हैं. भारत की ओर से मेंस सिंगल में किदांबी श्रीकांत, मिथुन मंजूनाथ और शंकर मुथुस्वामी ने अपने-अपने मैच जीते और किरण जॉर्ज और समीर वर्मा का हार मिली. तो वहीं वूमेंस सिंगल में मालविका बंसोड़ और अश्मिता चालिहा को जीत मिली. तो वहीं सामिया अपना मैच हार गई. पहले राउंड में जीतने वाले खिलाड़ी दूसरे राउंड के लिए आगे बढ़ गए हैं तो वहीं हारने वाले खिलाड़ी बाहर हो गए हैं.