नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने मुंबई में आज सुबह 10 बजे मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान दोनों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में तीखे सवालों का जवाब दिया. ये गौतम गंभीर की टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस है. इस दौरान दोनों ने सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाए जाने, टीम इंडिया के भविष्य और रोहित और विराट कब तक क्रिकेट खेलेंगे, ऐसे तमाम सवालों का जवाब दिया.
हार्दिक पांड्या को क्यों नहीं बनाया कप्तान
हार्दिक को कप्तान क्यों नहीं बनाया, सूर्या को कप्तान क्यों बनाया गया, इस पर अजीत अगरकर ने कहा, सूर्यकुमार यादव एक डिजर्विंग कैंडिटेड हैं. उनमें अनुभव है और उनके पास योग्यता है. हमारे दिमाग में फिटनेस भी एक मुद्दा था, ऐसे में फिटनेस को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया. हार्दिक पंड्या हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं लेकिन पिछले कुछ समय से उनकी फिटनेस चिंता का विषय रही है. हम ऐसा कप्तान चाहते थे जो सभी मैच खेलने के लिए उपलब्ध हो और सूर्यकुमार यादव में सभी जरूरी गुण हैं.
बीसीसीआई और जय शाह के साथ कैसे हैं आपके रिश्ते
जय शाह और बीसीसीआई के साथ गौतम आपके रिश्ते कैसे हैं, इस सवाल का गौतम ने जवाब देते हुए कहा कि, मेरे उनके साथ रिश्ते काफी अच्छे हैं और पुराने हैं. मुझे उम्मीद है वर्ल्ड कप विनिंग टीम और बीसीसीआई के साथ ये रिश्ता लंबा चलेगा. हम सभी इंडियन क्रिकेट को बेहतर बनाने के लिए काम करेंगे.
अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़ और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों को बाहर करने पर सवाल पूछा गया तो, अजीत अगर ने कहा, ऐसा नहीं है कि उन्हें बाहर किया गया है. उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन टीम में जगह सीमित हैं ऐसे में हम सिर्फ 15 को ही शामिल कर सकते हैं. रिंकू का शानदार प्रदर्शन था लेकिन इसके बाद भी हम उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मौका नहीं दे पाए थे.
रविंद्र जडेजा को टीम से बाहर रखने पर सवाल पूछा गया तो, अगरकर ने कहा वो टीम से बाहर नहीं है, वो टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. तीन मैचों से बाहर रहना और फिर टेस्ट मैचों में वापसी करना काफी अच्छा होगा.
रोहित विराट में क्रिकेट अभी बाकी है - गंभीर
रोहित और विराट जैसे टीम में सीनियर खिलाड़ी मौजूद हैं और उनमें कितनी क्वालिटी क्रिकेट बाकी है, इस पर गंभीर ने कहा, उन दोनों में अभी काफी क्रिकेट बाकी है. वो उनका पर्सनल फैसला है कि वो कब तक क्रिकेट खेलते हैं. मैं इसमें कुछ नहीं कह सकता हूं, ये उन दोनों का खुद का फैसला होगा. वो बड़े मंच पर क्या कर सकते हैं, ये वो सभी को दिखा चुके हैं. वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम का हिस्सा होंगे.