नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए अपनी तैयारियां जोर शोर से शुरु कर दी हैं. आज भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन के WACA ग्राउंड पर जमकर अभ्यास किया. बीसीसीआई ने टीम इंडिया के इस अभ्यास सत्र की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में टीम के खिलाड़ी मैदान पर जमकर पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं.
भारतीय टीम ने जमकर किया अभ्यास इन तस्वीरों में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नेट्स में गेंदबाजी करते हुए देखे जा सकते है. इसके साथ ही मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा को भी प्रैक्टिस करते हुए देखा जा सकता है. वाशिंगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्डी भी मैदान पर नजर आ रहे है. तो वहीं ऋषभ पंत और विराट कोहली को भी मैदान पर एक्सरसाइज करते हुए देख सकते हैं.
भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर और असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर सभी खिलाड़ियों पर नजर रखे हुए हैं. इस अभ्यास सत्र को ये दोनों बड़ी बारीकी से नोटिस कर रहे हैं. आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम 22 नवंबर से पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले एक वॉर्म-अप मैच आयोजित करने जा रही है.
टीम इंडिया का इंट्रा स्क्वाड मैच खेलते आएगी नजर ये मैच टीम इंडिया का इंट्रा स्क्वाड मैच होगा. इस मैच में सभी के लिए दरवाजों बंद रहेंगे. ये मैच WACA क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. ये इंट्रा स्क्वाड मैच कोहली-गिल के बीच खेला जाएगा, जो शुक्रवार से रविवार तक खेला जाएगा. इस मैच के दौरान मीडिया या दर्शकों को मैच में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.
टीम इंडिया को हाल ही में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम से अपने ही घर में क्लीन स्वीप सहना पड़ा था. उसके बाद अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले इंडियन क्रिकेट टीम अपनी तैयारी पूरी तरह से पुख्ता करना चाहती है. इस हाई-वोल्टेज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों पर नजर रहेगी. इसके साथ ही बतौर मुख्य कोच गौतम गंभीर के लिए भी रेड बॉल सीरीज एक अग्नि परीक्षा की तरह रहने वाली है.