नई दिल्ली:भारतीय टीम के स्क्वाड का दक्षिण अफ्रीका दौरे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऐलान कर दिया गया है. बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली 4 मैचों की टी20 सीरीज की कमान सूर्यकुमार यादव को दी गई है तो वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.
दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया
भारत टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों की टी20 सीरीज खेलने वाली है. टीम 8 नवंबर को डरबन में अपना पहला टी20 मैच खेलेगी. इस सीरीज के लिए मयंक यादव और शिवम दुबे चोट के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे. रियान पराग चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे. वो वर्तमान में अपने दाहिने कंधे की पुरानी चोट से पीड़ित हैं
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4 टी20 मैचों के लिए भारत की टीम:सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वैशाख, आवेश खान, यश दयाल.