मुंबई :टीम इंडिया आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेने के लिए आज मुंबई से दुबई के लिए रवाना होई थी. भारतीय खिलाड़ियों ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दुबई के लिए उड़ान भरी, जहां टीम इंडिया 20 फरवरी से बांग्लादेश के खिलाफ मैच से अपने अभियान की शुरुआत करेगी.
भारतीय टीम ने दुबई के लिए भरी उड़ान
भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने के लिए दुबई रवाना होने से पहले मुंबई एयरपोर्ट से वीडियो सामने आए हैं. इन वीडियो में भारतीय कोच गौतम गंभीर, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर नजर आ रहे हैं. इस दौरान गेंदबाजी कोच मॉर्ने मार्कल भी एयरपोर्ट पर नजर आए. केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, ऋषभ पंत और कुलदीप यादव पहले ग्रुप के साथ नजर आए.