नई दिल्ली : संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में 1-29 जून तक आयोजित होने वाले आगामी आईसीसी टी20 पुरुष टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की घोषणा हो चुकी है. बीसीसीआई ने मंगलवार को प्रोविजनल भारतीय टीम का ऐलान किया है. टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है. वहीं, हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को उपकप्तान बनाया गया है. सिलेक्शन कमेटी ने रिंकू सिंह को स्कवाड से बाहर करते हुए उनका नाम ट्रैवलिंग रिजर्व में रखा है. लेकिन, रिंकू को स्कवाड में शामिल करने की मांग तेज हो गई है.
रिंकू सिंह को टीम इंडिया में शामिल करने की मांग
बीसीसीआई ने मंगलवार को 15 सदस्यीय प्रोविजनल भारतीय टीम का ऐलान किया. इसके साथ ही शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान को 4 ट्रैवलिंग रिजर्व खिलाड़ियों के रूप में रखा. ये 4 प्लेयर्स मुख्य स्कवाड का हिस्सा नहीं है लेकिन टीम के साथ उड़ान भरेंगे. अब फैंस ने रिंकू सिंह को टीम इंडिया में शामिल करने की मांग उठा दी है. आईपीएल 2024 में रिंकू की हालिया फॉर्म अच्छी नहीं रही है और 9 मैचों में 20.50 के औसत से उन्होंने कुल 123 रन बनाए हैं. माना जा रहा है कि इसी कारण से उन्हें स्कवाड में शामिल नहीं किया गया है.
टी20I में किया शानदार प्रदर्शन
बाएं हाथ के धाकड़ टी20 बल्लेबाज रिंकू सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 15 टी20I मैचों की 11 पारियों में 89 के औसत और 176.23 के स्ट्राइक रेट से कुल 356 रन बनाए हैं.
इन 11 पारियों में रिंकू का स्कोर 38 (21), 37* (15), 22* (14), 31* (9), 46 (29), 6 (8), 68* (39), 14 (10), 16* (9), 9* (9) और 69* (39) रहा है. रिंकू ने 39 गेंद में नाबाद 69 रन तब बनाए थे जब भारत ने 22 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन सिलेक्शन कमेटी ने फिनिशर के रूप में रिंकू सिंह पर तब भी भरोसा नहीं जताया.