नई दिल्ली :न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ अपने टी20 करियर का आखिरी मुकाबला खेला. जहां, उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 14 रन देकर 3 2 विकेट झटके. पीएनजी को नोमान मनुआ की उनके टी20 करियर की आखिरी विकेट थी. इससे पहले जब न्यूजीलैंड इस वर्ल्ड कप में सुपर-8 से बाहर हो गई थी उन्होंने दुखी होकर ऐलान किया था कि वह इसके बाद टी20 क्रिकेट नहीं खेलेंगे.
ट्रेंट बोल्ट ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा, जानिए कैसा रहा उनका सफर - T20 World Cup 2024
Trent Boult T20 Retirement : न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. वर्ल्ड कप 2024 में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ उनका आखिरी मैच था. जानिए उनके टी20 सफर के बारे में...
Published : Jun 18, 2024, 10:44 PM IST
बोल्ट न्यूजीलैंड की तेज गेंदबाजी के लिए पैनी धार थे. वह हमेशा अपनी टीम के लिए शुरुआती झटके देने के लिए जाने जाते हैं. ट्रेंट बोल्ट के आखिरी मैच पर न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंटेटर इयान स्मिथ ने कहा कि यकीन नहीं हो रहा कि ट्रेंट बोल्ट अपना आखिरी टी20 मैच खेल रहे हैं. लेकिन, अगर यह बात सच है तो यह भी मानना होगा कि न्यूजीलैंड को उनके जैसा गेंदबाज जल्दी और आसानी से दोबारा जल्दी नहीं मिलने वाला.
बोल्ट के टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने अपनी टीम के लिए 61 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 7.68 की इकॉनमी और 21.43 की औसत से 83 विकेट झटके हैं. बोल्ट के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बात करें तो 13 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन है. इतना ही नहीं बोल्ट के नाम 61 मैचों की 15 पारियों में 58 रन हैं. इस वर्ल्ड कप की बात करें तो उन्होंने 4 ग्रुप मैचों में 9 विकेट झटके हैं. बोल्ट ने रोहित को 30 मैचों में 8 बार और कोहली को 27 मैचों में 6 बार निशाना बनाया है.