दिल्ली

delhi

WATCH : टीम इंडिया ने आयरलैंड के खिलाफ मैच के लिए कसी कमर, मैदान पर जमकर बहाया पसीना - T20 World Cup 2024

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 4, 2024, 12:32 PM IST

Updated : Jun 4, 2024, 1:04 PM IST

India vs Ireland : भारतीय खिलाड़ियों ने आयरलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच के लिए कमर कस ली है. कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली समेत सभी खिलाड़ियों ने मैच से एक दिन पहले कड़ी अभ्यास किया. देखें वीडियो.

Rohit Sharma and Virat Kohli and Sanju Samson
रोहित शर्मा और विराट कोहली और संजू सैमसन (ANI Photo)

न्यूयॉर्क : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत को अपना पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ खेलना है. यह मैच बुधवार, 5 मई को रात 8 बजे से नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क में खेला जाएगा. मेगा इवेंट में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करने के लिए भारतीय टीम ने तैयारी शुरू कर दी है. भारतीय टीम ने मुकाबले के एक दिन पहले आज अभ्यास-सत्र में हिस्सा लिया. खिलाड़ियों ने मैदान पर जमकर पसीना बहाया.

टीम इंडिया की जीत की तैयारी
भारतीय टीम ने आयरलैंड के खिलाफ मैच से पहले प्रैक्टिस सेशन में खूब पसीना बहाया. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और हार्दिक पांड्या ने नेट्स में खूब गेंदबाजी की. रोहित शर्मा चाइनामैच गेंदबाज कुलदीप यादव की स्पिन गेंदबाजी कर अभ्यास करते हुए देखे गए. वहीं, सूर्या ने भी बड़े शॉट्स खेलने का अभ्यास किया. यशस्वी जायसवाल के साथ-साथ रिंकू सिंह ने भी अभ्यास सत्र में जमकर बल्लेबाजी की.

विराट-ऋषभ ने कसी कमर
टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने भी मैच से पहले जमकर अभ्यास किया. विराट ने नेट्स में धाकड़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का सामना किया. इस दौरान वह कवर ड्राइव और कट की प्रैक्टिस करते हुए दिखे. कोहली को युजवेंद्र यहल की गेंदों का सामना करते हुए भी देखा गया. वहीं, वार्म-अप मैच में शानदार अर्धशतक जड़ने वाले ऋषभ पंत ने भी बड़े शॉट्स लगाने का अभ्यास किया. लंबे समय बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे पंत पर सभी की निगाहें टिकी होंगी.

फील्डिंग का भी किया अभ्यास
टी20 मैचों को जीतने के लिए अच्छी फील्डिंग की अहम भूमिका रहती है. ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों ने आयरलैंड के खिलाफ मैच से पहले ऊंचे कैच पकड़ने की भी प्रैक्टिस की. सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे को कैच और विकेट पर थ्रो मारने की प्रैक्टिस करते हुए देखा गया. पंत ने विकेट के पीछे स्टंपिंग और कैच पकड़ने का अभ्यास किया.

ये भी पढ़ें :-

Last Updated : Jun 4, 2024, 1:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details