दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

SL vs NED: श्रीलंका ने नीदरलैंड पर 83 रनों से जीत दर्ज कर किया टूर्नामेंट का अंत - T20 World Cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024

SL vs NED: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने अंतिम ग्रुज स्टेज के मैच में श्रीलंका ने जीत दर्ज की है. उन्होंने नीदरलैंड की टीम को 83 रनों से हराकर टूर्नामेंट का अंत सुखद किया है. पढ़िए पूरी खबर..

T20 World Cup 2024
श्रीलंका क्रिकेट टीम (AP Photos)

By PTI

Published : Jun 17, 2024, 9:54 AM IST

Updated : Jun 17, 2024, 10:02 AM IST

ग्रॉस आइलेट (सेंट लूसिया): श्रीलंका ने टी20 विश्व कप के अपने आखिरी ग्रुप चरण के मैच में नीदरलैंड्स को 83 रनों से हराकर टी20 विश्व कप से विदा ली है. इस मैच में श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस और चरिथ असलांका ने शानदार प्रदर्शन किया. इन दोनों ने पहले बल्लेबीज करते हुए 46-46 रनों की पारियां खेलीं. इन दोनों के अवला श्रीलंका के लिए धनंजय डी सिल्वा ने 34 और एंजलो मैथ्यूज ने 30 रनों की पारी खेली. जिसकी बदौलत श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 201 रन बनाए. नीदरलैंड के लिए लोगान वान बीक ने 45 रन देकर 2 विकटे हासिल किए.

118 पर ऑलराउट हुई नीदरलैंड
इसके बाद 202 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पीछा करते हुए नीदरलैंड की टीम को 16.4 ओवर में 118 रनों पर ऑल आउट कर दिया. नीदरलैंड के लिए माइकल लेविट और स्कॉट एडवर्ड्स ने 31-31 रनों की पारी खेली. इन दोनों के अवाला कोई भी बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया.

नुवान तुषारा ने झटके 3 विकेट
श्रीलंका के लिए नुवान तुषारा (3/24) ने शानदार प्रदर्शन किया. उनके अलावा कप्तान विनांदु हरसंगा और मथीशा पथिराना ने 2-2 विकेट हासिल किए, जबकि दासुन शनाका और महेश तीक्षणा को 1-1 विकेट मिला. इस जीत के साथ श्रीलंका ने टी20 वर्ल्ड कप से विदाई ले ली है. हालंकि श्रीलंका को सुपर-8 में जगह ना बना पाने का काफी मलाल होगा.

ये खबर भी पढ़ें :पाकिस्तान ने जीत के साथ ली टूर्नामेंट से विदाई, आयरलैंड को 3 विकेट से हराया
Last Updated : Jun 17, 2024, 10:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details