दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टी20 वर्ल्ड कप की टीम से इन 2 खिलाड़ियों की हो सकती है छुट्टी, जानिए कब होगी घर वापसी - T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024 के बीच भारतीय फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम से दो भारतीय खिलाड़ियों की घर वापसी हो सकती है. पढ़िए पूरी खबर..

T20 World Cup 2024
भारतीय क्रिकेट टीम (ians photos)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 14, 2024, 7:13 AM IST

Updated : Jun 14, 2024, 2:30 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कमाल का प्रदर्शन कर रही है. उसने अपने लीग स्टेज के अब-तक खेले गए सभी 3 मुकाबलों में जीत हासिल की है. भारत ने पहले मैच में आयरलैंड को 8 विकेट से हराया और फिर पाकिस्तान को 6 रनों से धूल चटाई. इसके बाद टीम इंडिया ने अपने तीसरे लीग मैच में होम टीम यूएसए (अमेरिका) को 10 गेंद शेष रहते हुए 7 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही मैन इन ब्लू ने सुपर-8 में प्रवेश कर लिया है.

इन 2 खिलाड़ियों को टीम से हो सकती है छुट्टी
इस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम के दल में 15 खिलाडियों को शामिल किया गया था. इसके अलावा टीम के साथ रिंकू सिंह, खलील अहमद, शुभमन गिल और आवेश खान के रूप में 4 खिलाड़ियों को बतौर ट्रैवलिंग रिजर्व जोड़ा गया था. अब सामने आ रहीं मीडिया रिपोट्स की मानें तो इनमें से 2 खिलाड़ियों की छुट्टी हो सकती है.

गिल और आवेश हो सकते हैं रिलीज
दरअसल टीम इंडिया को लीग स्टेज का अपना अंतिम मैच 15 जून को कनाडा के साथ खेलना है. खबरों की मानें तो इस मैच के बाद शुभमन गिल और आवेश खान को भारतीय टीम से रिलीज किया जा सकता है. ये दोनों ही खिलाड़ी इसके बाद ट्रैवलिंग रिजर्व का हिस्सा नहीं होंगे और वापस भारत लौट आएंगे. ऐसे में बस खलील अहमद और रिंकू सिंह ही टीम के साथ बतौर ट्रैवलिंग रिजर्व बन रहेंगे.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का दल

टीम - रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल , अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

रिजर्व प्लेयर्स - शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और अवेश खान.

ये खबर भी पढ़ें :BAN vs NED: बांग्लादेश ने नीदरलैंड को 25 रनों से हराया, शाकिब ने खेली शानदार अर्धशतकीय पारी
Last Updated : Jun 14, 2024, 2:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details