नई दिल्ली:भारत और इंग्लैंड के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल 27 जून (गुरुवार) को खेला जाने वाला है. ये मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जायगा. इस मैच में रोहित शर्मा के हाथों में इंडियन क्रिकेट टीम की कमान होगी तो वहीं, जोस बटलर इंग्लैंड की कप्तान करते हुए नजर आएंगे.
जानिए कब और कहां देखें मैच
इस हाई वोल्टेज मैच का लाइव प्रसारण शाम 6 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है, जबकि इस सेमीफाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी. भारत इस सेमीफाइनल में अपने सभी मैच जीतकर आ रही है, जबकि इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में जगह ग्रुज स्टेज और सुपर-8 स्टेज से बाहर होते-होते बनाई है.
इंग्लैंड से 2022 की हार का बदला लेने उतरेगी इंडिया
भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में भी टक्कर हुई थी. इस मैच में रोहित शर्मा की टीम ने पहले खेलते हुए 168 रन बनाए और इंग्लैंड ने 10 विकेट सलामत रखते हुए भारत को हराकर फाइनल से बाहर कर दिया. अब टीम इंडिया इंग्लैंड से इस हार का बदला लेना चाहेगी. इससे पहले हम आपको भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले सेमीफाइनल मैच में किन खिलाड़ियों पर निगाहें रहेंगी, पिच और वेदर कैसा रहेगा इस बारे में बताने वाले हैं.
भारत और इंग्लैंड के हेड टू हेड आंकड़े
भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 12 टी20 मैचों की जीत हासिल की है, जबकि इंग्लैंड की टीम उसे 11 टी20 मैचों में हरा पाई है. टी20 वर्ल्ड कप के अब तक के इतिहास में इन दोनों टीमों के बीच कुल 4 टी20 मैच खेले गए हैं. इस दौरान दोनों ने 2-2 मैचों में जीत हासिल की है. इन आंकड़ों के अनुसार दोनों टीमों का पलड़ा लगभग बराबर का है. ऐसे में इंडिया सेमीफाइनल में जीत दर्ज कर अपने आंकड़े और बेहतर करना चाहेगी.
गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
इस पिच पर नई गेंद के साथ तेज गेंदबाज असरदार साबित होते हैं. यहां गेंद के पुराने होने और पिच के धीमे होने के साथ ही स्पिनर्स भी विकेट चटकाते हुए दिखाई देते हैं. इस पिच पर बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है, लेकिन बल्लेबाज एक बार सेट हो जाएं तो बड़ा स्कोर बना सकते हैं. यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 125 से 130 के बीच है. इस पिच का हाईएस्ट स्कोर 191 और लोएस्ट स्कोर 39 रन है. इस पिच पर 18 मैच खेले गए हैं, जहां पहले खेलने वाली टीम को 6 में जीत मिली है तो वहीं, दूसरी पारी में खेलने वाली टीम ने 9 मैचों में जीत हासिल की है.